केकड़ी, 05 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शहर थाना पुलिस ने थाना स्तर पर टॉप-10 चिन्हित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मारपीट के मामले में पिछले छह माह से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि सरवाड़ निवासी बिरदीचन्द माली ने 25 जनवरी 2025 को रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह 23 जनवरी को कार में सीएनजी भरवाने केकड़ी आ रहा था। इस दौरान उसके दो दोस्त भैरू व धनराज भी उसके साथ केकड़ी आ गए।
होटल में खाना खाते समय की मारपीट: बिरदीचन्द माली ने रिपोर्ट में बताया कि अजमेर रोड स्थित होटल में दोस्तों के साथ खाना खाते समय वहां बैठे सागर मेघवंशी, आशाराम बैरवा, पंकज व बीरम साहू ने उसके साथ लकड़ी एवं अन्य हथियारों से मारपीट की। मारपीट से बचने के लिए वह कार में बैठा तो कार के शीशे तोड़ दिए तथा कार को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। उक्त मामले में मेवदाकलां निवासी सागर मेघवंशी पुत्र श्रवण वांछित चल रहा था तथा थाना स्तर पर टॉप-10 अपराधियों की सूची में चिन्हित था।
तीन आरोपी पहले हो चुके है गिरफ्तार: पुलिस टीम ने अथक प्रयासों और मुखबिर तंत्र की सहायता से सागर मेघवंशी को दबोच लिया। सीआई मीणा ने बताया कि उक्त प्रकरण में तीन अन्य आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके है। पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक अजमेर वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकट सुपरविजन में की गई इस कार्रवाई में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, एएसआई घीसालाल, कांस्टेबल कालूराम व विवेक ने सराहनीय भूमिका निभाई है।