Monday, August 18, 2025
Homeक्राइम न्यूजछह महीने से फरार धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार, दूसरे का प्लॉट बेचकर...

छह महीने से फरार धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार, दूसरे का प्लॉट बेचकर की थी ठगी

केकड़ी, 17 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शहर थाना पुलिस ने जमीन बेचान में धोखाधड़ी करने के प्रकरण में पिछले छह महीने से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि केकड़ी निवासी मुकेश आचार्य पुत्र रामलाल आचार्य ने गत 21 मार्च 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि भीलवाड़ा निवासी मोहम्मद युसुफ (59) पुत्र मोहम्मद ईस्माईल एवं उसके साथियों ने कृष्ण सुदामा नगर का एक प्लॉट अपना बताकर उसे 2,25,000 रुपए में बेचने का सौदा किया। इस सौदे के लिए आरोपियों ने एक लाख रुपए बतौर बयाना (साई) लेकर एक एग्रीमेंट भी तैयार करवाया। जब रजिस्ट्री कराने की बात कही तो आरोपियों ने आनाकानी शुरू कर दी। जांच करने पर पता चला कि उक्त एग्रीमेंट फर्जी है तथा वह प्लॉट किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर दर्ज है।

विशेष टीम ने दबोचा: पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम का गठन किया गया। यह टीम पिछले छह महीनों से फरार चल रहे आरोपी मोहम्मद युसुफ की तलाश कर रही थी। तकनीकी साक्ष्यों व गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे भीलवाड़ा से हिरासत में ले लिया। पूछताछ में जुर्म साबित होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक वंदित राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस सफल कार्रवाई में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, कांस्टेबल तेजमल व मुकेश शामिल है।

RELATED ARTICLES