केकड़ी, 09 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर थाना पुलिस ने चार साल से फरार चल रहे चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि गत 28 जुलाई 2021 को सापण्दा रोड निवासी मनीष मेवाड़ा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि शाम 5 बजे उसकी पत्नी अपने बच्चे को कोचिंग से लेकर वापस घर लौटी तब घर का ताला टूटा हुआ मिला। चोरों ने दो कमरों के ताले तोड़कर अलमारी से 8 तोला सोना, आधा किलो चांदी के जेवर व करीब 1 लाख रुपए की नकदी चुरा ली थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। लेकिन मुख्य आरोपी सूरजपुरा थाना सरवाड़ निवासी सत्यनारायण उर्फ सत्या बागरिया पुत्र किशनलाल पुलिस के डर से फरार हो गया।

अन्य थानों में दर्ज है 8 आपराधिक प्रकरण: वांछित अपराधियों की तलाश के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सत्यनारायण को धर दबोचा। पुलिस के अनुसार आरोपी शातिर चोर है तथा इसके खिलाफ अजमेर, उदयपुर, सरवाड़, केकड़ी सहित विभिन्न थानों में चोरी नकबजनी से संबंधित कुल 8 आपराधिक प्रकरण दर्ज है। पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक वंदित राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस सफल कार्रवाई में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, एएसआई घीसालाल, कांस्टेबल राकेश व कालूराम ने प्रभावी भूमिका निभाई है।