केकड़ी, 17 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत टोडारायसिंह थाना पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में पिछले एक साल से फरार चल रहे 10 हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। टोडारायसिंह थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह कमांडो ने बताया कि गत 14 मई 2023 को पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी नाबालिग पुत्री सुबह लगभग 4 बजे घर से शौच के लिए निकली, लेकिन वापस घर नहीं लौटी। आसपास सहित हरसंभव स्थान पर तलाश की लेकिन नाबालिग किशोरी का कहीं पता नहीं चला।
विशेष टीम का किया गठन फोन आदि की जांच की तो पता चला कि डोडवाडी थाना झिराना जिला टोंक निवासी रामबाबू धोबी उर्फ सांवरा पुत्र रामलाल धोबी उसकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर घर से अपहरण कर ले गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु की, लेकिन आरोपी फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में विशेष टीम का गठन कर आरोपी की तलाश शुरु की गई।

सादा वर्दी में पुलिसकर्मियों ने की निगरानी पुलिस द्वारा लगातार प्रयास के बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर रहा। ऐसे में आमजन में पुलिस की छवि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा था। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने आरोपी की गिरफ्तारी पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया। आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि आरोपी रामबाबू अपनी बहन की शादी में शिरकत करने आया हुआ है। टीम में शामिल पुलिसकर्मियों ने सादा वर्दी में निगरानी शुरु की।
आरोपी से पूछताछ जारी इस दौरान पुलिस को पता चला कि रामबाबू एक अन्य मकान में छिपा हुआ है। पुलिस ने सूचना के आधार पर आरोपी रामबाबू धोबी उर्फ सांवरा को गिरफ्तार कर लिया। मामले में आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार करने में थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह कमांडो, एएसआई सत्यनारायण, कांस्टेबल शुभकरण, रामगणेश, धर्मराज, रामू, कालूराम व मनराज, कार्यप्रणाली शाखा के कांस्टेबल भीमसिंह एवं जिला स्पेशल व साइबर टीम के कांस्टेबल रामराज सामरिया, गजराज व शिवजीराम ने सराहनीय भूमिका निभाई है।