Sunday, July 6, 2025
Homeक्राइम न्यूजग्यारह महीने से फरार आरोपी गिरफ्तार, 303 क्विंटल सरकारी गेहूं  खुर्द-बुर्द करने...

ग्यारह महीने से फरार आरोपी गिरफ्तार, 303 क्विंटल सरकारी गेहूं  खुर्द-बुर्द करने का है आरोप

केकड़ी, 15 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी सदर थाना पुलिस ने उचित मूल्य की दुकान से 303 क्विंटल सरकारी गेहूं खुर्द-बुर्द करने के मामले में पिछले 11 महीने से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी नाहर सिंह मीणा ने बताया कि 12 जून 2024 को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की प्रवर्तन निरीक्षक सरवाड़ हिमानी पीपलीवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि जालिया तृतीय गांव की उचित मूल्य की दुकान पर अनियमितताएं पाई गई है। इस दुकान का लाइसेंस सूंपा निवासी कालू सिंह बंजारा (36) पुत्र मुंशी बंजारा के नाम है।

स्टॉक में मिली हेराफेरी जांच में सामने आया कि लाइसेंसधारी कालू सिंह बंजारा के पास पोस मशीन के अनुसार 40540.750 किलोग्राम गेहूं का स्टॉक दर्ज था, जबकि भौतिक रूप से दुकान में केवल 10200 किलोग्राम गेहूं ही मौजूद था। इस प्रकार लगभग 30340.750 किलोग्राम गेहूं का गबन पाया गया, जिस पर सदर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया था। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से ही आरोपी कालू सिंह बंजारा फरार चल रहा था। सदर थाना पुलिस ने लगातार उसकी तलाश जारी रखी और आखिरकार गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।

संबंधित समाचार पढ़िए…

RELATED ARTICLES