Sunday, November 16, 2025
Homeशासन प्रशासनआखिर जागा प्रशासन: कथित लाल धागा बाबा द्वारा चारागाह भूमि पर किए...

आखिर जागा प्रशासन: कथित लाल धागा बाबा द्वारा चारागाह भूमि पर किए गए अतिक्रमण पर गरजा पीला पंजा, दो पुलिस थानों का जाब्ता रहा तैनात

केकड़ी, 14 नवंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): कथित लाल धागा बाबा द्वारा सावर उपखण्ड के मेहरूखुर्द गांव में चारागाह भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण पर शुक्रवार को पीला पंजा चल गया। दो थानो के पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में चारागाह भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण को तीन जेसीबी मशीनों की सहायता से हटाया गया। इस दौरान कथित बाबा के गुर्गो के विरोध को देखते हुए सावर व केकडी सदर थाने का जाप्ता मौके पर तैनात रहा। मेहरूखुर्द गांव में कई बीघा जमीन पर तथाकथित बाबा द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण पर लम्बे समय से मिल रही शिकायतो के बाद अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही को अंजाम दिया। अतिक्रमण हटाने के दौरान राजस्व विभाग ने लाल धागा बाबा सहित अन्य अतिक्रमणकारियो के अवैध अतिक्रमण को भी हटाने की कार्यवाही को अंजाम दिया। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी आस्था शर्मा सहित सावर थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा, केकडी सदर थानाधिकारी नाहर सिंह मीणा व राजस्व विभाग की टीम व अतिरिक्त पुलिस जाप्ता मौके पर मौजूद रहा।

सिवायचक भूमि पर है पक्का अतिक्रमण: इधर केकडी व सावर क्षेत्र में शासन प्रशासन पर अपनी मजबूत पकड बनाए हुए तथाकथित बाबा के खिलाफ लम्बे समय बाद प्रशासन की कार्यवाही से क्षेत्र के लोगों ने स्वागत करते हुए कहा कि बाबा के काले साम्राज्य के पतन की अब शुरूआत हो चुकी है। कथित लाल धागा बाबा ने अपने खेत पर निजी धाम बना रखा है। खेत के आगे खाली पड़ी सिवायचक भूमि पर बाबा ने पक्का अतिक्रमण कर रखा है। आरोप है कि बाबा ने बिना किसी स्वीकृति के कृषि भूमि पर पक्का अतिक्रमण कर निजी धाम चला रखा है। प्रशासन ने फिलहाल सिवायचक भूमि पर पक्के अतिक्रमण को नही हटाया है।

केकड़ी: सावर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान मौजूद पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी।

बुजुर्ग दम्पत्ति की भूख हडताल जारी: इधर चारागाह भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण हटाने, 500 साल पुराने भैरूधाम को तुडवाने के मामले में दर्ज एफआईआर में बाबा के खिलाफ कार्यवाही करने तथा कथित लाल धागा बाबा को गिरफ्तार करने सहित अन्य मांगो को लेकर बुजुर्ग दम्पत्ति मेहरूखुर्द निवासी छोटूलाल मीणा व सायरी देवी अपने परिवार के साथ तीसरे दिन भी सावर उपखण्ड कार्यालय के बाहर भूख हडताल पर बैठे रहे। गौरतलब है कि पांच दिन तक धरना प्रदर्शन के बाद भी पुलिस प्रशासन द्वारा बाबा के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करने से बुजुर्ग दम्पत्ति ने परेशान होकर भूख हडताल शुरू कर दी थी। बुजुर्ग दम्पत्ति की मांग है कि बाबा के खिलाफ की गई शिकायतो पर पुलिस प्रशासन कार्यवाही करे।

टनल को बनाया गंदा पानी का नाला: मेहरूखुर्द में खाल से खारी नदी में पानी लाने के लिए बनाई गई अंदरूनी टनल को कथित बाबा ने गंदगी की सीवरेज लाइन बना दी है। बाथरूम सहित निजी धाम का सारा गंदा पानी इसी लाइन के जरिए खारी नदी में जा रहा है। जानकारी के अनुसार काफी सालों पहले अकाल के दौरान तत्कालीन मंत्री रहे सांवरलाल जाट ने खाल से नदी में पानी डालने के लिए टनल बनाई थी। जिसे अब कथित बाबा ने उसी टनल को निजी धाम का गंदा नाला बनाकर खारी नदी में गंदा पानी डाला जा रहा है। इससे पहले भी अपने धाम के लिए सीधा रास्ता बनाने के लिए सिंचाई नहर को भी तोड़ डाली थी लेकिन कथित बाबा पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

केकड़ी: सावर में अतिक्रमण हटाती जेसीबी मशीन।

बिना चिकित्सकीय प्रमाण के दे रहा दवाईयां, क्या होगी कार्यवाही: क्षेत्रवासियो ने बताया कि बाबा ने मेहरूखुर्द में सैकडो एकड जमीन पर अपनी कोठी बना रखी है जहां अपना साम्राज्य फैला रखा है तथा सैकडो इको गाडियो के काफिले के साथ बाबा निकलता है तथा 50 से अधिक सिक्योरिटी गार्ड अपनी सुरक्षा में तैनात कर रखे है जिनके दम पर बाबा क्षेत्र में दहशत फैलाता है। बाबा दूसरे राज्यो से आने वाले हजारो लोगों को बांझपन दूर करने के नाम पर बिना चिकित्सकीय प्रमाण के दवाईयां देता है जिसके कई लोगों के साईड इफेक्ट भी सामने आए है तथा कई शिकायतो के बाद भी बाबा के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि बाबा आस्था की आड में अपना साम्राज्य लगातार फैला रहा है तथा ग्रामीणो को डराता धमकाता है तथा शासन प्रशासन पर अपनी पूरी पकड बना रखी है जिससे अब तक बाबा के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिससे आमजन भी बाबा के खिलाफ बोलने से डरने लगे है।

RELATED ARTICLES