केकड़ी, 30 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): उपखंड अधिकारी दीपांशु सांगवान के नेतृत्व में पुलिस व प्रशासन की टीम ने बुधवार रात को अवैध बजरी खनन व परिवहन के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। प्रशासनिक कार्रवाई से बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार टीम ने बोगला गांव के पास कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी से भरे चार डंपरों को डिटेन (पकड़ा) किया। पुलिस व प्रशासन की टीम को मौके पर आता देख अवैध बजरी से भरे चार डंपर के चालक एक पेट्रोल पंप के पास बजरी खाली कर भागने में सफल रहे।

सीसीटीवी की मदद से किया डिटेन: उपखंड अधिकारी दीपांशु सांगवान ने बताया कि इन चारों डंपरों को सीसीटीवी कैमरे की मदद से तुरंत डिटेन कर लिया गया है। खनिज विभाग को इन चारों डंपरों को जब्त करने के निर्देश दे दिए गए हैं। इसी के साथ मौके पर मिले पांच खाली डंपर के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के दौरान केकड़ी सदर पुलिस, केकड़ी सिटी पुलिस, राजस्व विभाग व खनिज विभाग के अधिकारी व कार्मिक मौजूद रहे।

 
            
 
                                    