Saturday, August 30, 2025
Homeक्राइम न्यूजअंधेरे का फायदा उठाकर भागने की कोशिश नाकाम, पुलिस ने पीछा कर...

अंधेरे का फायदा उठाकर भागने की कोशिश नाकाम, पुलिस ने पीछा कर अवैध हथकढ़ शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

केकड़ी, 22 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सावर थाना पुलिस ने अवैध हथकढ़ शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि एएसआई सरदार सिंह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में रात्रि गश्त कर रहे थे। इसी दौरान सुवालका फार्म हाउस, मेहरूकलां रोड के पास एक व्यक्ति प्लास्टिक का कट्टा लिए संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया। पुलिस वाहन को देखकर वह व्यक्ति अंधेरे में भागने लगा, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पुलिस ने उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम नरेंद्र कहार (32), निवासी शाहपुरा गेट, सावर बताया।

केस दर्ज, जांच शुरू पुलिस ने जब कट्टे की तलाशी ली तो उसमें अवैध हथकढ़ शराब से भरी प्लास्टिक की बोतल बरामद हुई। आरोपी नरेंद्र कहार को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में गठित पुलिस टीम में थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा, एएसआई सरदार सिंह, कांस्टेबल प्रदीप, हरकेश, रामेश्वर व महिला कांस्टेबल राजकुमारी शामिल रहे।

RELATED ARTICLES