Saturday, August 16, 2025
Homeक्राइम न्यूजकेकड़ी में लगातार बढ़ रहा बाइक चोरों का दुस्साहस, डुप्लीकेट चाबी का...

केकड़ी में लगातार बढ़ रहा बाइक चोरों का दुस्साहस, डुप्लीकेट चाबी का इस्तेमाल कर उड़ाई घर के बाहर खड़ी बाइक

केकड़ी, 13 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर में बाइक चोरी की वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा है, जिससे नागरिकों में भय और आक्रोश व्याप्त है। ताजा घटनाक्रम में सोमवार रात को राजपुरा रोड पर आवासीय मकान के बाहर से एक बाइक चोरी हो गई। सीसीटीवी फुटेज में चोर डुप्लीकेट चाबी का इस्तेमाल कर बाइक उड़ाते हुए दिख रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजपुरा रोड निवासी विनोद जैन ने सोमवार रात को अपनी बाइक घर के बाहर खड़ी की व इसके बाद वे अंदर चले गए।

सीसीटीवी में कैद हुई चोर की करतूत कुछ देर बाद जब जैन वापस लौटे तो घर के बाहर से बाइक गायब मिली। बाइक गायब देख जैन ने मकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जिसमें एक युवक डुप्लीकेट चाबी लगाकर बाइक चोरी करते हुए साफ नजर आ गया। जैन ने ​इस संबंध में सिटी थाना पुलिस को रिपोर्ट देकर बाइक चोर को पकड़ने की मांग की है। बताया जाता है कि सोमवार को दिन में भी अज्ञात चोर अजमेर रोड पर कोचिंग सेंटर के बाहर खड़ी एक बाइक चोरी कर ले गए।

नहीं हुआ एक भी वारदात का खुलासा केकड़ी शहर में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़े कर दिए है। गौरतलब है कि बीते दिनों में भी कई बाइक चोरी की घटनाएं हुई हैं, लेकिन पुलिस अभी तक एक भी मामले का खुलासा करने में विफल रही है। इससे लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है और वे अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। लोगों का मानना है कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण ही चोरों का दुस्साहस बढ़ रहा है।

RELATED ARTICLES