Site icon Aditya News Network – Kekri News

बजरी माफियाओं का दुस्साहस: देवनारायण मंदिर की मेड़बंदी तोड़ी, अवैध परिवहन के लिए बनाया रास्ता, आक्रोशित ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन, सख्त कार्रवाई की मांग

केकड़ी: एडीएम एवं एसडीएम को ज्ञापन सौंपने आए मीणों का नयागांव के ग्रामीण।

केकड़ी, 04 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी सदर थाना क्षेत्र के मीणों का नयागांव स्थित भगवान देवनारायण मंदिर परिसर की मेड़बंदी, लोहे की जाली व सीमेंट के पोल को बजरी माफियाओं ने मंगलवार को तोड़ दिया। माफियाओं ने मेड़बंदी तोड़कर अवैध बजरी परिवहन के लिए एक नया रास्ता बना लिया है। इस घटना के संबंध में मंदिर प्रशासक रामप्रसाद मीणा व मंदिर समिति के अध्यक्ष कैलाश मीणा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रशेखर भंडारी व उपखंड अधिकारी दीपांशु सांगवान को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि गांव में अवैध बजरी माफियाओं का आतंक है।

केकड़ी: मीणों का नयागांव से गुजरते अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर।

दशनार्थियों को रहता है हादसे का डर: मीणों का नयागांव भगवान देवनारायण के प्रसिद्ध स्थान के लिए जाना जाता है। जहां आसपास के जिलों से हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। प्रत्येक शनिवार को यहां मेले जैसा माहौल रहता है। ग्रामीणों का आरोप है कि अवैध बजरी माफिया खुलेआम देवनारायण मंदिर परिसर से बजरी से भरे ट्रैक्टर निकालते हैं, जिससे दर्शनार्थियों को हमेशा हादसे का डर बना रहता है। उन्होंने यह भी बताया कि बजरी माफिया रात भर शराब के नशे में तेज आवाज में साउंड बजाते हुए सैकड़ों ट्रैक्टरों से अवैध बजरी का परिवहन करते हैं तथा टोकने पर लड़ाई-झगड़े पर उतारू हो जाते हैं।

रास्ता बंद करने की मांग: ग्रामीणों ने प्रशासन से अवैध बजरी माफियाओं पर सख्त कार्रवाई करने एवं अवैध रूप से बनाए गए रास्ते को तुरंत बंद करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि पिछले महीने भी माफियाओं ने इसी स्थान से रास्ता बनाया था, जिसे प्रशासन की मदद से बंद कराया गया था। एक बार फिर रास्ता निकाले जाने से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। इस मौके पर सांवर लाल मीणा, रामेश्वर, अंबालाल, रामराज मीणा, भंवरलाल, रतनलाल, शैतान, मनोज, धनराज, अभिषेक मीणा, दुर्गालाल मीणा सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Exit mobile version