Site icon Aditya News Network – Kekri News

बार एसोसिएशन ने नवनियुक्त विधिक सलाहकारों का किया सम्मान, तीनों अधिवक्ताओं ने विधायक शत्रुघ्न गौतम का जताया आभार, बोले-नगर पालिका के कानूनी मामलों को मिलेगी नई दिशा

केकड़ी: बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मंचासीन नगर पालिका में नवनियुक्त विधिक सलाहकार एवं बार अध्यक्ष।

केकड़ी, 10 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बार एसोसिएशन केकड़ी की ओर से सोमवार को नगर पालिका केकड़ी में विधिक सलाहकार के पद पर नियुक्त हुए तीन अधिवक्ताओं का भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया। बार एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. मनोज आहूजा के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने एडवोकेट अर्जुन सिंह शक्तावत, एडवोकेट कुलदीप गुर्जर एवं एडवोकेट महेन्द्र चौधरी को माला पहनाकर व साफा बंधवाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. आहूजा ने कहा कि इन विधिक सलाहकारों की नियुक्तियों से नगर पालिका के कानूनी कार्यों को सुव्यवस्थित करने में बड़ी मदद मिलेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे केकड़ी नगर पालिका के कानूनी मामलों को एक नई दिशा मिलेगी।

भरोसे पर उतरेंगे खरा: नवनियुक्त विधिक सलाहकारों ने अपने संबोधन में केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम का विशेष आभार व्यक्त किया। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे उनके भरोसे पर पूरी तरह खरा उतरने एवं पालिका के कानूनी कार्यों को पूरी ईमानदारी व समर्पण के साथ पूरा करने का प्रयास करेंगे। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेन्द्र सिंह राठौड़, रामअवतार मीणा, नवल किशोर पारीक आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए एवं नवनियुक्त विधिक सलाहकारों को शुभकामनाएं दी।

केकड़ी: बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मौजूद अधिवक्तागण।

ये रहे मौजूद: इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता चेतन धाभाई, अजय पारीक, घनश्याम वैष्णव, मोहिंदर जोशी, पवन राठी, सूर्यकांत दाधीच, हनुमान शर्मा, निर्मल चौधरी, लेंसी झंवर, नितिन जोशी, मुकेश शर्मा, भैरू सिंह राठौड़, आशा पाराशर, शिवप्रसाद पाराशर, मुकेश शर्मा, धर्मेंद्र सिंह राठौड़, परवेज नकवी, लोकेश शर्मा, रामेश्वर कुमावत, सुनील जैन, अभिनव अग्रवाल, सानिया सेन, भारती पोपटानी, रविन्द्र मेवाड़ा सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

Exit mobile version