Friday, March 14, 2025
Homeक्राइम न्यूजश्मशान में मिले शव की हुई शिनाख्त, पोस्टमार्टम के बाद परिजन के...

श्मशान में मिले शव की हुई शिनाख्त, पोस्टमार्टम के बाद परिजन के किया सुपुर्द

केकड़ी, 28 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां ब्यावर रोड स्थित श्मशान स्थल पर सोमवार शाम मिले अधेड़ व्यक्ति के शव की शिनाख्त होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली है। पुलिस ने मंगलवार सुबह पंचनामा, पोस्टमार्टम आदि की कार्रवाई के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शव की पहचान पुरानी केकड़ी निवासी लालचन्द उर्फ कालू (60) पुत्र कन्हैयालाल जाति ब्राह्मण के रूप में हुई है।

क्या है मामला सोमवार शाम को ब्यावर रोड स्थित श्मशान स्थल पर अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। शव मिलने का पता चलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा एवं कार्यवाहक थाना प्रभारी अयूब खान मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया। शव की पहचान नहीं होने पर पुलिस ने मृतक के शव को राजकीय जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया।

यह भी पढ़े…

श्मशान में मिला खानाबदोश अधेड़ का शव, पहचान में जुटी पुलिस

RELATED ARTICLES