केकड़ी, 17 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी के सरवाड़ थाना क्षेत्र में गुन्दाली से चार दिन पहले रहस्यमय ढंग से लापता हुए छात्र का शव चण्डाली के पास एक कुएं में मिला है। सूचना मिलने पर सरवाड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए सरवाड़ अस्पताल भिजवा दिया। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

क्या है मामला गुन्दाली गांव निवासी सुरेश रेगर (17) शुक्रवार को दोपहर में बिना किसी को बताए घर से निकल गया था। परिजनों ने शनिवार को सरवाड़ पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस और परिवार के लोग पिछले चार दिनों से उसकी तलाश कर रहे थे। रविवार को अजमेर से डॉग स्क्वायड टीम भी गुन्दाली गांव पहुंची, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका।

परिवार पर टूटा गमों का पहाड़ सोमवार को चन्डाली गांव में फसल काटने गई महिलाओं को कुएं से दुर्गंध आई। जब उन्होंने कुएं में देखा तो शव तैरता हुआ मिला। सूचना मिलते ही सरवाड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला। बताया जाता है कि दसवीं कक्षा में अध्यनरत सुरेश अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। हाल ही में उसने बोर्ड परीक्षा के दो पेपर दिए थे। इकलौते बेटे की मौत से परिवार टूट गया है।