Site icon Aditya News Network – Kekri News

संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, मौत के कारणों की जांच जारी

केकड़ी: सरवाड़ में मोर्चरी के बाहर बैठे परिजन एवं मौके पर मिला शव।

केकड़ी, 15 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सरवाड़ थाना क्षेत्र के अजगरा गांव के पास रविवार सुबह बबूल के पेड़ के नीचे संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर सरवाड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सरवाड़ चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। मृतक की जेब में मिले कागज पर लिखे मोबाइल नम्बर के आधार पर युवक की पहचान ब्यावर रोड केकड़ी निवासी कैलाश रेगर पुत्र रामधन रेगर के रूप में हुई। पुलिस से सूचना मिलने पर सरवाड़ पहुंचे मृतक के परिजन ने बताया कि युवक अजमेर में रहकर काम करता था और उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि वह केकड़ी कब आया।

पुलिस से मिली मौत की सूचना: परिजन ने बताया कि उन्हें कैलाश की मौत की खबर पुलिस से ही मिली। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि युवक पीलिया रोग से ग्रसित था। पुलिस शराब के अत्यधिक सेवन को भी मौत का एक संभावित कारण मानकर जांच कर रही है। सरवाड़ थानाधिकारी जगदीश चौधरी ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मर्ग दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है, ताकि मौत के सही कारणों का पता चल सके।

Exit mobile version