Site icon Aditya News Network – Kekri News

“एनाटोमी ऑफ स्केलेटल मस्सेल्स” पुस्तक का किया विमोचन, मानव शरीर की हड्डियों एवं जोड़ों से जुड़ी सभी मांसपेशियों की जानकारी का है संग्रह

केकड़ी: पुस्तक का विमोचन करते अतिथि।

केकड़ी, 22 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी, केकड़ी के शरीर रचना विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ संगीता जैन एवं सहायक आचार्य डॉ देवेन्द्र कुमार नामा द्वारा लिखी गई पुस्तक “एनाटोमी ऑफ स्केलेटल मस्सेल्स” का विमोचन डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर के कुलपति डॉ (वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति एवं पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद के प्रोफेसर डॉ राकेश कुमार शर्मा ने किया। इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पुनीत आर. शाह समेत सभी शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कर्मचारी मौजूद रहे।

सहज एवं सरल भाषा में है पुस्तक लेखिका डॉ. संगीता जैन ने बताया कि पुस्तक मे मानव शरीर की हड्डियों एवं जोडों से जुड़ी हुई सभी मांसपेशियों का विवरण सहज एवं सरल भाषा में दिया गया है, ताकि इसे छात्र-छात्राओं द्वारा आसानी से समझा एवं याद किया जा सके। जैन ने बताया कि इस पुस्तक को पूरा करने मे कॉलेज के सत्र 2022-23 के प्रथम BHMS के छात्र-छात्राओं द्वारा विशिष्ट सहयोग दिया गया। साथ ही लैब सहायक सुरेन्द्र बैरवा का भी खास योगदान रहा।

Exit mobile version