Friday, March 14, 2025
Homeशासन प्रशासनजिला बचाने की मुहिम हुई तेज, बार एसोसिएशन ने किया केकड़ी बंद...

जिला बचाने की मुहिम हुई तेज, बार एसोसिएशन ने किया केकड़ी बंद का आह्वान, कलेक्ट्रेट के बाहर दूसरे दिन भी जारी रहा धरना

केकड़ी, 27 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिले को हटाने की अटकलों के बाद उपजी परिस्थितियों में लोगों का आक्रोश दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। जिला बार एसोसिएशन की ओर से गुरुवार को शुरु की गई पेन डाउन हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रही। वकीलों ने कचहरी परिसर में टेंट लगाकर धरना दिया। बार ने शनिवार को केकड़ी बंद रखने एवं राष्ट्रीय लोक अदालत का बहिष्कार करने का निर्णय किया है। बार की ओर से आहूत केकड़ी बंद को 2 दर्जन से अधिक संगठनों ने समर्थन दिया है।

केकड़ी: बंद को लेकर बाजारों में व्यापारियों से सम्पर्क करते बार एसोसिएशन के सदस्य।

आमजन में है निराशा जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामअवतार मीणा ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि केकड़ी जिले के हर मापदण्ड़ों पर खरा उतरता है। जिला हटाने की सुगबुगाहट से आमजन निराश है। केकड़ी जिला बनने से लाखों लोगों की उम्मीदों को पंख लगे थे, लेकिन सरकार के गैर जिम्मेदाराना रवैये से लोगों को भारी निराशा हो रही है। जनहित के कार्य में भी सरकार आर्थिक हित देख रही है। यह ठीक नहीं है।

नए जिलों के साथ नहीं हो छेड़छाड़ उनका कहना रहा कि जिलों को लेकर पूरे प्रदेश में आंदोलन किए जा रहे है। इसके बावजूद सरकार लोगों को आश्वस्त नहीं कर रही है कि नए बने जिलों के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जाएगी। जिलों को लेकर प्रदेश में जारी आंदोलनों को समय पर कंट्रोल नहीं किया गया तो आंदोलन और अधिक उग्र रूप धारण कर सकता है। सरकार को इस मामले में समय रहते उचित निर्णय करना होगा, तभी लोगों की नाराजगी दूर हो सकेगी।

केकड़ी: जिला बचाओ समिति के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट के बाहर चल रहे धरने में बैठे लोग।

कलेक्ट्रेट के बाहर जारी रहा धरना केकड़ी जिला बचाओ समिति के संयोजक रामावतार सिखवाल के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट के सामने शुरु किया गया धरना शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। पहले दिन लोगों का जुड़ाव कम नजर आया, लेकिन शुक्रवार को बड़ी संख्या में लोग बिना बुलाए धरना स्थल पर पहुंचे और आंदोलन को समर्थन ​दिया। धरना प्रदर्शन करने वालों में केकड़ी शहर के साथ ही आसपास के गांवों के ​लोग भी शामिल हुए। इसी के साथ कई संगठनों ने धरने का समर्थन करते हुए पत्र लिखकर जिले को यथावत रखने की मांग की है।

केकड़़ी: जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपते आजाद समाज पार्टी के सदस्य।

भीम आर्मी ने सौंपा ज्ञापन भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी ने जिला कलक्टर श्वेता चौहान को ज्ञापन सौंप कर केकड़ी जिले को यथावत रखने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि केकड़ी जिला सभी मापदंडों को पूरा करता है। केकड़ी से सभी जिला मुख्यालयों की दूरी लगभग 100 किलोमीटर है। जिससे प्रशासनिक कार्यों में असुविधा होती है। इस मौके पर आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष डी. एल वर्मा, प्रेमचंद मोची, भीम आर्मी जिलाध्यक्ष देवराज बैरवा, द्वारका प्रसाद चंदेल, जगन्नाथ डिडवानिया, हेमराज रैगर, परमेश्वर लाल वर्मा, ओमप्रकाश बडोला, प्रभु लाल जागृत, सूरजकरण आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES