केकड़ी, 16 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 22 जुलाई को केकड़ी आएंगे। वे इस दौरान विधायक शत्रुघ्न गौतम के जन्मदिन पर आयोजित होने वाले विशाल रक्तदान शिविर एवं विशाल जनसभा में भाग लेंगे। इसी के साथ वे करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। विधायक शत्रुघ्न गौतम ने बुधवार को नगर पालिका स्थित विधायक जनसुनवाई केंद्र में आयोजित एक प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश की डबल इंजन सरकार प्रत्येक वर्ग का ख्याल रख रही है और विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोगों को लाभान्वित कर रही है। आने वाले समय में केकड़ी शहर का योजनाबद्ध तरीके से विकास किया जाएगा तथा सौ करोड़ से अधिक के विकास कार्य कराए जाएंगे, जिससे यह प्रदेश में एक विकसित कस्बे के रूप में अपनी पहचान बना सकेगा। इस योजना में केकड़ी को ग्रीन और स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करना शामिल है। वहीं पूरे विधानसभा क्षेत्र में एक हजार करोड़ रुपए के कार्य कराए जाएंगे, जिसकी घोषणा पिछले बजट में ही हो चुकी है।

फोरलेन सड़क का होगा निर्माण: विधायक शत्रुघ्न गौतम ने महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए बताया कि केकड़ी सिटी के चारों ओर रिंग रोड फोरलेन सड़क का निर्माण होगा, जो प्रदेश के चुनिंदा शहरों में से एक होगा। इसके साथ ही नसीराबाद-देवली फोरलेन सड़क, जिसकी मुख्यमंत्री ने पिछले वर्ष 640 करोड़ रुपए की घोषणा की थी, एक महत्वपूर्ण परियोजना है। यह टू-लेन सड़क अत्यधिक भार वाली है और हर साल कई सड़क दुर्घटनाओं का कारण बनती है। इसकी काफी समय से आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इस रोड के प्रथम फेज में केकड़ी-देवली सड़क का कार्य आगामी दिनों में शुरू हो जाएगा और इस माह में प्रथम फेज के टेंडर जारी हो जाएंगे। इसकी डीपीआर सबमिट हो चुकी है। इसके अलावा क्षेत्र में आधा दर्जन एमडीआर सड़कें भी बननी हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछ जाएगा और जनता का सफर सुगम हो सकेगा।

मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियां तेज: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दौरे को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। विधायक शत्रुघ्न गौतम ने बुधवार शाम को कार्यक्रम स्थल कृषि उपज मंडी का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कृषि उपज मंडी में ही रक्तदान शिविर और मुख्यमंत्री की जनसभा होगी। रक्तदान शिविर के लिए एयरकूल्ड डोम बनाया जा रहा है। वहीं जनसभा के लिए भी विशाल डोम का निर्माण किया जा रहा है। अनुमान है कि इस कार्यक्रम में केकड़ी क्षेत्र से करीब 25 हजार लोग शामिल होंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हेलीकॉप्टर से केकड़ी आएंगे। इसके लिए अजमेर रोड पर स्थित कॉलेज में सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से हेलीपैड का निर्माण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री हेलीपैड से कार में सवार होकर बाईपास होते हुए कार्यक्रम स्थल कृषि उपज मंडी पहुंचेंगे।

रक्तदान में तोड़ेंगे पिछले साल का रिकार्ड: विधायक शत्रुघ्न गौतम के जन्मदिन पर आयोजित होने वाले विशाल रक्तदान शिविर को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। गौतम ने जनता से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान कर इस पुण्य कार्य में भाग लेने का आग्रह किया। गौतम ने उम्मीद जताई कि इस बार पिछले वर्ष से अधिक रक्तदान होगा। ज्ञातव्य है कि पिछली बार करीब 3200 यूनिट रक्तदान हुआ था। विधायक शत्रुघ्न गौतम के निजी सचिव अश्विनी शर्मा ने बताया कि रक्तदान शिविर की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं की टीमें जोर शोर से लगी हुई है। रक्तदाताओं की सुविधा के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे है। इसके लिए एयरकूल्ड डोम बनाया जा रहा है।