केकड़ी, 18 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री केकड़ाधीश बालाजी मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट की बैठक बुधवार को मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई। बैठक में मंदिर के रुके हुए निर्माण कार्य को फिर से शुरू करवाने के बारे में चर्चा कर निर्णय लिया गया कि मंदिर का निर्माण कार्य आगामी 2 अक्टूबर 2025 से दोबारा शुरू किया जाएगा। इस दौरान मंदिर निर्माण की जिम्मेदारी बयाना निवासी नेमीचंद को सौंपी गई। विधायक शत्रुघ्न गौतम ने नेमीचंद को निर्माण कार्य के लिए बतौर साई 11 लाख रुपए का चेक सौंपा। बैठक में मौजूद ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने मंदिर निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए अपने सुझाव दिए। उन्होंने सभी भक्तजनों से भी इस शुभ कार्य में बढ़-चढ़कर सहयोग करने की अपील की। इस मौके पर मंदिर ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
