Site icon Aditya News Network – Kekri News

ढाई साल से लगातार लोकेशन बदल रहा था गो-तस्कर, आखिरकार पुलिस ने किया गिरफ्तार

केकड़ी: भिनाय थाना पुलिस की गिरफ्त में गोवंश तस्करी का आरोपी।

केकड़ी, 15 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भिनाय थाना पुलिस ने गो-तस्करी के मामले में पिछले ढाई साल से फरार चल रहे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थानाधिकारी ओमप्रकाश् ने बताया कि 15 जनवरी, 2023 को केकड़ी रोड, नागोला स्थित माताजी के मंदिर के पास एक ट्रक में क्रूरतापूर्वक भरे हुए 38 बछड़े मिले थे। इस दौरान पुलिस ने ट्रक में मौजूद सुरजमल उर्फ मल्लूराम पुत्र बिहारी लाल (42) व कानसिंह पुत्र जसवंतसिंह (43) को गिरफ्तार कर बछड़ों को ले जाने में इस्तेमाल किए गए ट्रक और आरोपियों की बोलेरो को जब्त कर लिया। लेकिन ट्रक मालिक व चालक नागदा मध्यप्रदेश निवासी विनोद पुत्र रामचन्द्र फरार हो गया।

तकनीक से मिला सहारा: पुलिस ने धारा 4, 5, 6, 8 राजस्थान गौवंश पशु वध प्रतिषेध व आयात निर्यात प्रयोजन अधिनियम 1995 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। लेकिन विनोद पेशे से ट्रक चालक होने के कारण लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था। किसी भी जगह पर ज्यादा समय तक नहीं रुकने के कारण विनोद को पकड़ना मुश्किल हो रहा था। पुलिस टीम ने तकनीकी विश्लेषण और आसूचना संकलन का सहारा लेते हुए आखिरकार वांछित आरोपी विनोद को नागदा और उज्जैन के बीच से दस्तयाब कर लिया।

न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जेल: आवश्यक पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में अजमेर सेन्ट्रल जेल भेज दिया गया। पुलिस उप महानिरीक्षक अजमेर ओमप्रकाश व पुलिस अधीक्षक अजमेर वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकट सुपरविजन में कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में भिनाय थानाधिकारी ओमप्रकाश, एएसआई राजेन्द्र प्रसाद, कांस्टेबल मनजीत सिंह, अजय कुमार, शैतानाराम, संजीव कुमार व राजेश कुमार शामिल है।

Exit mobile version