Site icon Aditya News Network – Kekri News

नौ लाख रुपए की लूट का शातिर मास्टर माइंड गिरफ्तार, पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए घोषित कर रखा था दो हजार रुपए का इनाम

केकड़ी: शहर थाना पुलिस की गिरफ्त में लूट का आरोपी।

केकड़ी, 25 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए लूट के एक प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी पिछले 10 महीनों से फरार चल रहा था तथा अजमेर पुलिस की टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल थौ इस आरोपी पर दो हजार रुपए का इनाम भी घोषित था। थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि गत 6 अक्टूबर 2024 को जितेन्द्र पुत्र गुमान जाति सांसी निवासी भुडोल थाना गेगल जिला अजमेर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह अपनी मोटरसाइकिल पर श्रीनगर से 9 लाख रुपए लेकर टोंक जा रहा था।

झांसे में लेकर की वारदात: केकड़ी में उसकी मुलाकात एक लड़के व लड़की से हुई। जिन्होंने खुद को दिनेश व दिव्या वैष्णव निवासी कोटा बताया। उन दोनों ने जितेंद्र को झांसे में लेकर अपनी मोटरसाइकिल पर साथ चलने को कहा। जितेंद्र उनकी बातों में आ गया और उनकी बाइक पर बैठ कर उनके साथ चल दिया। लेकिन जैसे ही वे ज्योतिबा फुले सर्किल से आगे निकले, दोनों ने उसे धक्का देकर गिरा दिया और 9 लाख से भरा बैग व दो मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। इस घटना के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपी की बाइक के नंबर से उनकी पहचान की।

सहयोगी महिला पहले हो चुकी है गिरफ्तार: गहन तलाशी व मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी दिव्या वैष्णव को लाडपुरा कोटा से गिरफ्तार कर उसके पास से लूटी गई राशि में से 5 लाख 24 हजार 100 रुपए बरामद कर ली। लेकिन मुख्य आरोपी गणेश वैष्णव मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि गणेश बेहद शातिर अपराधी है। जिसके खिलाफ पहले भी कोटा, बूंदी व जयपुर में कई मामले दर्ज हैं। वह लगातार अपनी लोकेशन व मोबाइल नंबर बदल रहा था। अथक प्रयासों के बाद पुलिस टीम ने आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया।

बाइक भी की बरामद: पुलिस ने आरोपी के पास से लूट की वारदात में शामिल एक बाइक भी बरामद की है। पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक वंदित राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस सफल कार्रवाई में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, एएसआई कप्तान सिंह, हैड कांस्टेबल राकेश मीणा, कांस्टेबल नीरज सिंह, महेंद्र व राजेंद्र शामिल है। पुलिस ने बताया कि आरोपी से आगे की पूछताछ जारी है।

संबंधित समाचार पढ़िए…

Exit mobile version