Site icon Aditya News Network – Kekri News

जर्जर हवेली के क्षतिग्रस्त हिस्से को किया जमींदोज, डर के साये में रह रहे लोगों ने ली राहत की सांस

केकड़ी: बंजारा मोहल्ला में हवेली के क्षतिग्रस्त हिस्से को हटाती नगर पालिका की क्रेन मशीन।

केकड़ी, 11 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शहर के ह्रदय स्थल घंटाघर के पास स्थित बंजारा मोहल्ले में एक जर्जर व खंडहर हो चुकी हवेली के क्षतिग्रस्त हिस्से को नगर पालिका प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया है। वर्षों से वीरान पड़ी इस हवेली की दीवारों के गिरने से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल था, जिसके बाद नगर पालिका ने यह कार्रवाई की। नगर पालिका ने जर्जर भवन के दोनों ओर अवरोधक लगाकर लोगों की आवाजाही पहले ही बंद कर दी थी। गुरुवार को सहायक नगर नियोजक संजय सारस्वत, अग्निशमन प्रभारी राकेश पारीक व वरिष्ठ सहायक विमल दाधीच के नेतृत्व में क्रेन मशीन की मदद से हवेली के क्षतिग्रस्त हिस्से को ढहाया गया। नगर पालिका की इस कार्रवाई के दौरान मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।

देखरेख के अभाव में हुई खंडहर: स्थानीय लोगों के अनुसार वर्षों पहले यह एक आलीशान हवेली थी। लेकिन दो परिवारों के बीच विवाद के कारण पिछले 30 सालों से अधिक समय से यह वीरान पड़ी थी। देखरेख के अभाव में यह हवेली खंडहर में तब्दील हो गई थी। आए दिन इसके हिस्से टूटकर गिर रहे थे, खासकर बारिश के समय, जिससे लोगों में डर बना रहता था। लोगों ने बताया कि जर्जर भवन को गिराने की मांग को लेकर कई वर्षों से जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को शिकायतें दी जा रही थी। आखिरकार आज कार्रवाई होने पर लोगों ने राहत की सांस ली है तथा विधायक शत्रुघ्न गौतम का आभार भी जताया है।

Exit mobile version