केकड़ी, 09 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पंचायत समिति केकड़ी के तत्वावधान में शुक्रवार को ग्राम पंचायत मोलकिया में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान नरेगा कार्यस्थल पर श्रमिकों व ग्रामीणों को योजना के लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। विकास अधिकारी दिशी शर्मा ने नरेगा कार्यस्थल पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि इस नए मिशन का उद्देश्य ग्रामीण परिवारों को न केवल रोजगार की गारंटी देना है. बल्कि उनकी आजीविका को स्थायी व समृद्ध बनाना भी है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत अब रोजगार के दिनों में वृद्धि व समयबद्ध भुगतान पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

प्रचार सामग्री का वितरण: कार्यक्रम के दौरान कनिष्ठ सहायक हिमांशु शर्मा एवं कनिष्ठ तकनीकी सहायक दीनदयाल कीर द्वारा ग्रामीणों को योजना से संबंधित पम्फलेट्स और अन्य प्रचार सामग्री वितरित की गई। टीम ने ग्रामीणों को समझाया कि किस प्रकार वे इस मिशन से जुड़कर अपने कौशल का विकास कर सकते है तथा सरकारी सुविधाओं का सीधा लाभ उठा सकते है। सरपंच पप्पू गुर्जर ने ग्रामीणों को प्रेरित करते हुए कहा कि पंचायत क्षेत्र के विकास के लिए इन योजनाओं का लाभ उठाना अनिवार्य है। पंचायत के कनिष्ठ सहायक सुरेश कुमार लौहार ने पंजीकरण व अन्य तकनीकी प्रक्रियाओं के बारे में ग्रामीणों की जिज्ञासाओं का समाधान किया।

आंगनबाड़ी भवनों का औचक निरीक्षण: मोलकिया में शिविर के बाद विकास अधिकारी दिशी शर्मा ने ग्राम पंचायत सलारी एवं खवास का दौरा किया। यहां बाढ़ राहत के अन्तर्गत स्वीकृत आंगनबाड़ी भवनों के मरम्मत कार्यों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निर्माण सामग्री व कार्य की प्रगति को देखा गया। विकास अधिकारी ने संवेदक (ठेकेदार) को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कार्य को समय सीमा में एवं उच्च मानकों के साथ पूर्ण करने के लिए पाबंद किया।

