केकड़ी, 02 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां पटेल मैदान में 4 मई 2024 शनिवार को विशाल श्याम भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक बाबूलाल टांक ने बताया की भजन संध्या में इंदौर के प्रसिद्ध श्याम भजन गायक सावन नागदा, मंदसौर की बहनें अधिष्ठा-अनुष्का भटनागर व दिल्ली की सोनम समता सुमधुर भजन प्रस्तुत करेगी।
आकर्षण का केन्द्र इस दौरान इंदौर के इंदौरी कृष्णा डांस ग्रुप द्वारा राधा कृष्णा की मनमोहक जीवंत झांकी सहित कई अन्य झांकियां भी सजाई जाएगी। बाबा श्याम का दरबार अजमेर के सुनील जोशी सजाएंगे। मंच संचालन सुप्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय कवि बुद्धिप्रकाश दाधीच करेंगे। कार्यक्रम में बाबा श्याम के 56 भोग की झांकी सजाई जाएगी तथा इत्र व पुष्प वर्षा होगी।