Site icon Aditya News Network – Kekri News

गैस सिलेण्डर से भरी पिकअप के चालक ने रिवर्स लेते समय बरती लापरवाही, चपेट में आकर घायल हुए बुजुर्ग की जयपुर में उपचार के दौरान मौत

मृत रामचन्द्र कीर (फाइल फोटो)

केकड़ी, 27 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिले के सरवाड़ थाना इलाके के बिलावटिया खेड़ा गांव में पिकअप चालक ने तेज गति से रिवर्स में पिकअप को लेकर एक बुजुर्ग को कुचल दिया। हादसा सोमवार दोपहर धुलण्डी के दिन का है।‌ बुजुर्ग ने जयपुर में उपचार के दौरान मंगलवार शाम को दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार धुलण्डी के दिन बिलावटिया खेड़ा निवासी बुजुर्ग रामचंद्र कीर उम्र 70 वर्ष मंदिर में दर्शन करने के लिए जा रहा था।

इस दौरान पीछे से गैस सिलेंडरों से भरी पिकअप के चालक ने तेज गति से रिवर्स में चलाते हुए बुजुर्ग को रौंद दिया। जिससे बुजुर्ग घायल हो गया। दुर्घटना के बाद चालक पिकअप को खड़ी कर भाग गया। दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर बुजुर्ग को केकड़ी के राजकीय जिला अस्पताल पहुंचाया।‌

तेज आवाज में गाना बजाने से हुआ हादसा प्राथमिक उपचार के बाद बुजुर्ग को जयपुर रैफर कर दिया गया। बुजुर्ग ने जयपुर में उपचार के दौरान मंगलवार शाम को दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची सरवाड़ थाना पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त कर लिया है। दुर्घटना का वीडियो सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया। बताया जाता है कि चालक ने पिकअप पर गाने सुनने के लिए बड़े-बड़े साउंड लगा रखे थे।

तेज आवाज में गाने चलाकर चालक ने रिवर्स गियर में तेज गति से पिकअप को दौड़ाया तो बुजुर्ग चपेट में आ गया। तेज आवाज में टेप रिकॉर्डर चलाने की वजह से चालक पीछे की आवाज सुन नहीं पाया। हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से भाग छूटा। पिकअप जूनियां स्थित भारत गैस एजेंसी की थी जिसमें रसोई गैस सिलेंडर भरे थे।

Exit mobile version