केकड़ी, 21 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शहर थाना क्षेत्र में जयपुर रोड पर नायकी स्थित एक होटल के बाहर खड़े ट्रक में बीती रात एक चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में मृत्यु का कारण भीषण सर्दी माना जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बंशीलाल मीणा (56) पुत्र माधोराम मीणा निवासी कुचलवाड़ा थाना हनुमाननगर जिला भीलवाड़ा ने बीती रात अपना ट्रक नायकी स्थित होटल देव पैलेस के बाहर खड़ा कर दिया तथा केबिन में ही सो गया। सुबह काफी देर तक जब ट्रक में कोई हलचल नहीं हुई व चालक बाहर नहीं निकला, तो होटल मालिक को संदेह हुआ। पास जाकर देखने पर बंशीलाल केबिन में बेसुध अवस्था में मिला। होटल मालिक की सूचना पर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
चिकित्सकों ने मृत घोषित किया: पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से बंशीलाल को राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन कुचलवाड़ा से केकड़ी पहुंचे। शहर थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके का मुआयना किया है। प्रारंभिक पड़ताल व परिस्थितियों को देखते हुए मृत्यु का कारण सर्दी (ठंड लगना) हो सकता है। हालांकि पुलिस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचनामा तैयार करवाया एवं पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया।

