केकड़ी, 19 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): तथाकथित लाल धागा बाबा की मनमानी से प्रताड़ित होकर सावर उपखंड कार्यालय के बाहर जारी धरना 13 वें दिन भी जारी रहा। 80 वर्षीय बुजुर्ग छोटूलाल व उनकी पत्नी शायरी देवी अपने परिवार के साथ बुधवार को भी धरने पर बैठे रहे। बुजुर्ग दंपति व उनके परिजन 500 साल पुराने भैरुजी मंदिर को तोड़ने के मामले में कथित लाल धागा बाबा को गिरफतार करने की मांग कर रहे है। प्रशासनिक कार्यवाही नहीं होने से निराश धरनार्थियों के परिजनों ने बुधवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। बेनीवाल ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि कथित लाल धागा बाबा से पीड़ित लोगों को न्याय दिलाने के लिए वे उनके साथ है।
उसी जगह बनेगा भैरूधाम: आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने जल्द ही उच्चाधिकारियों से चर्चा कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने परिवार को आश्वस्त किया कि 500 साल पुराने भैरु धाम को उसी जगह बनाया जाएगा। सांसद ने कहा कि इस लड़ाई में आरएलपी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है तथा जरूरत पड़ने पर बड़ा धरना किया जाएगा जिसमें वे स्वयं उपस्थित रहेंगे। इस दौरान पीड़ित परिवार की ओर से शैतान मीणा सहित आरएलपी पार्टी के पूर्व जिला संयोजक खुशीराम चौधरी, देवीलाल गुर्जर, रामराज गांगवाल, सतपाल कुड़ी, लक्ष्मण वैष्णव, राजेन्द्र पराना सहित कई कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे।
न्याय नहीं मिलने तक जारी रहेगा धरना: बुजुर्ग दम्पत्ति का कहना है कि लगातार तेरह दिन (5 दिन धरना व 8 दिन अनशन) से वे परिवार के साथ दिन रात सड़क के किनारे एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे है। लेकिन फिर भी प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। ऐसे में पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे है। बुजुर्ग दंपति सहित परिवार पुलिस प्रशासन पर लाल धागा बाबा के प्रभाव में आकर उनके पुत्र सत्यनारायण पर द्वेषता पूर्ण कार्यवाही का आरोप लगा रहे है। बताया जाता है कि कथित लाल धागा बाबा के खिलाफ कई शिकायतें है पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।

