केकड़ी, 24 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): कथित लाल धागा बाबा की प्रताड़ना से पीड़ित परिवार पिछले 18 दिनों से सावर उपखंड कार्यालय के बाहर धरने पर बैठा है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि इतने लंबे समय के बाद भी प्रशासन उनकी बात तक सुनने नहीं पहुंचा। परिवार का कहना है कि न्याय की उम्मीद में वे हर दिन प्रशासनिक अधिकारियों का इंतजार करते हैं, मगर हर बार निराशा ही हाथ लगती है। धरना स्थल पर बैठे परिजनों ने बताया कि बाबा के प्रभाव व पहुंच के कारण प्रशासनिक अधिकारी कार्रवाई से बच रहे हैं। उनका कहना है कि एक साधारण परिवार 18 दिनों तक सड़क पर सिर्फ इसलिए बैठा है ताकि उसकी पुकार सुनी जाए।

खामोशी से उठ रहे सवाल: प्रशासन की खामोशी कई सवाल खड़े कर रही है। स्थानीय लोग भी अब पूछ रहे हैं क्या बाबा के दबाव में प्रशासन अपनी जिम्मेदारी भूल रहा है? उल्लेखनीय है कथित बाबा पर 500 साल पुराने भैरू जी महाराज के मंदिर को तोड़ने के मामले में कार्यवाही करने की मांग को लेकर 80 वर्षीय बुजुर्ग दंपति छोटू लाल मीणा व सायरी देवी अपने परिवार के साथ धरने पर बैठे है। परिवार के सदस्यों का कहना है कि बाबा के खिलाफ कई बार शिकायत की तथा थाने में मुकदमा भी दर्ज करवाया लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई, उल्टा शिकायत करने पर उनके पुत्र सत्यनारायण को ही थाने में टॉर्चर किया गया।

मुख्यमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी का ऑडियो वायरल: कथित बाबा का एक के बाद शहर में लगातार विवादित ऑडियो वायरल हो रहे है, जिससे अब जनता में भी बाबा के खिलाफ आक्रोश बढ़ रहा है। कथित बाबा का पूर्व में तेजाजी महाराज पर आपत्तिजनक टिप्पणी का ऑडियो वायरल होने के बाद सर्व समाज में आक्रोश व्याप्त हो गया था। वहीं चौराहे पर गोली मरवाने के ऑडियो भी वायरल हुआ था। जिसके बाद अब रविवार देर रात को एक और ऑडियो क्षेत्र के तेजी वायरल होने लगा। वायरल ऑडियो में कथित बाबा राज से कभी नहीं दबने की बात करते हुए ये कहते हुए सुना जा सकता है कि मुख्यमंत्री भजन शर्मा भी मैं कहूं वो करेगा….। हालांकि ऑडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है, मगर ऑडियो के वायरल होने के बाद क्षेत्र में चर्चा है कि बाबा की पहुंच बहुत ऊपर तक है। तभी प्रशासन अब तक बाबा पर कार्यवाही के नाम पर खामोश है।

