केकड़ी, 30 अप्रेल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी के सदर थाना क्षेत्र में पर्सनल लोन की किश्त नहीं चुकाने पर फाइनेंस कंपनी के रिकवरी कर्मचारियों ने कथित तौर पर युवक के साथ बुरी तरह से मारपीट की। जिससे उसके दोनों पैर और एक हाथ की उंगली टूट गई। पीड़ित युवक शिशुपाल जयपुर-भीलवाड़ा स्टेट हाइवे पर बीरवाड़ा के पास एक धर्म कांटे के नजदीक चाय की दुकान चलाता है। शिशुपाल के पिता जयराम की रिपोर्ट पर सदर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

युवक ने ले रखा है पर्सनल लोन रिपोर्ट के अनुसार शिशुपाल ने एक फाइनेंस कंपनी से 1 लाख 30 हजार रुपए का पर्सनल लोन ले रखा है। शिशुपाल उक्त लोन की किश्तें नियमित रूप से चुका रहा है। मंगलवार शाम को करीब 7:30 बजे फाइनेंस कंपनी के आशाराम व पांच अन्य लोग उसकी दुकान पर आए और किश्त को लेकर शिशुपाल के साथ अभद्रता करते हुए लाठी व सरियों से उस पर हमला कर दिया। इस मारपीट में शिशुपाल के दोनों पैर व हाथ की एक उंगली टूट गई।

नकदी व जेवर छीनने का आरोप पिता ने रिपोर्ट में यह भी आरोप लगाया कि मारपीट के बाद फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी दुकान के गल्ले में रखे 50 हजार रुपए नकद व शिशुपाल के गले से तीन सोने के मांदलिये भी छीन ले गए। मारपीट की घटना के बाद शिशुपाल को केकड़ी के राजकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। सदर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।