Site icon Aditya News Network – Kekri News

तथाकथित बाबा पर फूटा सर्वसमाज का गुस्सा, तेजाजी महाराज पर अशोभनीय टिप्पणी को लेकर जताई नाराजगी, कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी

केकड़ी: रैली निकालकर प्रदर्शन करते जाट समाज के लोग।

केकड़ी, 22 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): कथित लाल धागा बाबा के खिलाफ विरोध की लहर थमने का नाम नहीं ले रही है। सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल होने के बाद माहौल और गर्मा गया। जिसमें बाबा पर लोक देवता तेजाजी महाराज के प्रति अभद्र और अपमानजनक भाषा का उपयोग करने का आरोप है। ऑडियो सामने आते ही सर्व समाज व तेजा भक्तों में भारी नाराजगी फैल गई। शनिवार को बड़ी संख्या में लोग विरोध प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतर आए। सुबह से ही अजमेर रोड स्थित तेजाजी मंदिर में विभिन्न गांवों और शहर के लोगों का जमावड़ा शुरू हो गया। मंदिर परिसर में लोगों ने बाबा के खिलाफ नारे लगाए तथा तेजाजी महाराज का जयघोष करते हुए विरोध जताया। इसके बाद रैली के रूप में भीड़ उपखंड कार्यालय की ओर रवाना हुई।

सर्वसमाज आक्रोशित: तेजा भक्तों ने उपखंड अधिकारी दीपांशु सांगवान को ज्ञापन सौंपते हुए सात दिन के भीतर वायरल ऑडियो की निष्पक्ष जांच कर कथित बाबा पर कठोर कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में कहा गया है कि तेजाजी महाराज न केवल राजस्थान बल्कि ग्रामीण संस्कृति, लोकआस्था व पशुधन संरक्षण परंपरा का शाश्वत प्रतीक है। ऐसे में किसी भी व्यक्ति द्वारा उन पर अभद्र टिप्पणी करना समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने जैसा है। जिसे किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा। साथ ही चेतावनी दी गई कि मांगे पूरी नहीं होने पर आगामी दिनों में व्यापक व उग्र आंदोलन किया जाएगा। लोगों का कहना है कि कथित लाल धागा बाबा क्षेत्र में लंबे समय से निसंतान महिलाओं को चमत्कारिक तरीकों से संतान प्राप्ति कराने का दावा करता है।

केकड़ी: उपखण्ड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते जाट समाज के लोग।

फैलाया जा रहा है भ्रम: संतान प्राप्ति का प्रलोभन देकर कथित बाबा द्वारा बड़ी संख्या में महिलाओं को धार्मिक भ्रम व अंधविश्वास में फंसाया जा रहा है। कई लोगों का कहना है कि इस तरह के दावे न केवल वैज्ञानिक दृष्टि से झूठे हैं बल्कि कानूनी रूप से भी दंडनीय श्रेणी में आते है। ज्ञापन सौंपने के दौरान निरंजन चौधरी, राजेंद्र चौधरी, खुशीराम चौधरी भाया, चरण सिंह चौधरी, सतपाल चौधरी, दशरथ जाट, सुरेश चौधरी, परमेश्वर करीवाल, बनवारी बराला, अशोक नागा, प्रहलाद नागा, चेतन डसानिया, मनोज हरकावत, गोमा चौधरी, रामराज सरसडी, सत्यनारायण जाट, जीतराम, दिलखुश, मुकेश, रामराज, प्रधान, बनवारी, भागचंद सहित कई लोग शामिल रहे।

बढ़ रहा बाबा का विरोध: क्षेत्र में तथाकथित बाबा का विरोध लगातार बढ़ रहा है। इससे पहले भी शुक्रवार को अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने बाबा के खिलाफ प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए उसे ठगी और अंधविश्वास फैलाने का आरोपी बताते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की थी। अधिवक्ताओं का आरोप है कि बाबा प्रभाव और पैसों का उपयोग कर कार्रवाई से बचने की कोशिश कर रहा है। वहीं क्षेत्र में पिछले 16 दिनों से एक 80 वर्षीय बुजुर्ग दंपति धरने पर बैठे है। जो तथाकथित बाबा को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे है। उनका कहना है कि यदि वे बुज़ुर्ग होते हुए भी सड़क पर बैठ सकते हैं, तो प्रशासन को भी अपनी आंखें खोलनी चाहिए। बुजुर्ग दंपति का आरोप है कि बाबा ने 500 साल पुराने मंदिर को तोड़ दिया है और शिकायत करने पर उल्टा थाने में टॉर्चर किया जा रहा है।

Exit mobile version