Tuesday, January 20, 2026
Homeखेलकूदपटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पहली बार नजर आएगा नेशनल खो-खो का रोमांच,...

पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पहली बार नजर आएगा नेशनल खो-खो का रोमांच, मैट पर होंगे मुकाबले, विधानसभा अध्यक्ष करेंगे उद्घाटन

केकड़ी, 14 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारत की सबसे प्रतिष्ठित खो-खो प्रतियोगिताओं में से एक 69 वीं अंडर 14 वर्ष छात्र-छात्रा राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता 16 जनवरी से 21 जनवरी तक केकड़ी के पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित की जाएगी, जिसमें भाग लेने के लिए देशभर से टीमों का केकड़ी पहुंचना शुरू हो गया है। जयपुर, कोटा, अजमेर रेलवे स्टेशन व केकड़ी बस स्टैण्ड पर आयोजन समिति द्वारा पारंपरिक राजस्थानी संस्कृति के अनुरूप खिलाड़ियों का स्वागत किया जा रहा है।

केकड़ी: नेशनल खो-खो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए केकड़ी पहुंची टीम।

देशभर से जुटेंगी कुल 61 टीमें: स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित इस छह दिवसीय प्रतियोगिता में छात्र वर्ग की 30 एवं छात्रा वर्ग की 31 टीमें भाग लेंगी, जिनमें देशभर के विभिन्न राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों सहित सीबीएसई डब्ल्यूएसओ, सीआईएससीई, केन्द्रीय विद्यालय संगठन, नवोदय विद्यालय समिति एवं विद्या भारती जैसी प्रमुख संस्थागत टीमें भी शामिल है। प्रत्येक टीम में 16 सदस्य होंगे, जिनमें 12 खिलाड़ी, 1 दलाधिपति, 1 कोच, 1 मैनेजर एवं 1 सपोर्ट स्टाफ होगा। आयोजन समिति द्वारा इस प्रतियोगिता को यादगार एवं रोमांचक बनाने के लिए हर स्तर पर सुनियोजित व्यवस्थाएं की जा रही है।

दिग्गज हस्तियों की मौजूदगी में होगा उद्घाटन: आयोजन समिति के सचिव एवं जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारम्भिक शिक्षा अजमेर गोविन्दनारायण शर्मा ने बताया कि 16 जनवरी को आयोजित उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी मौजूद रहेंगे, वही अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर राजस्थान सरकार के जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत शिरकत करेंगे। समारोह की अध्यक्षता केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लाम्बा, मसूदा विधायक वीरेन्द्र सिंह कानावत, शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल, शिक्षा निदेशक सीताराम जाट, संयुक्त निदेशक महावीर कुमार शर्मा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जगनारायण व्यास एवं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक उषा कच्छावा उपस्थित रहेंगे।

केकड़ी: नेशनल खो-खो प्रतियोगिता के लिए अभ्यास करते खिलाड़ी।

बढ़ेगी खो-खो की लोकप्रियता: आयोजन समिति के सदस्य एवं अन्तर्राष्ट्रीय निर्णायक सत्यनारायण चौधरी ने उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि हम केकड़ी में 69 वीं राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता की मेजबानी के लिए उत्साहित है। केकड़ी एक ऐसा शहर है जहां खेल संस्कृति बढ़ रही है। यह आयोजन शीर्ष स्तर की प्रतिभाओं को प्रदर्शित करेगा तथा क्षेत्र में खो-खो की लोकप्रियता को और बढ़ाएगा। प्रतियोगिता के संयोजक एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गुजरवाड़ा के प्रधानाध्यापक रामबाबू सोनी ने बताया कि आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में है। सभी खिलाड़ियों एवं कोच-मैनेजर आदि के लिए आवास, भोजन, चिकित्सा, परिवहन तथा सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

केकड़ी: नेशनल खो-खो प्रतियोगिता के लिए तैयार किए जा रहे मैदान का जायजा लेते आयोजन से जुड़े पदाधिकारीगण।

मैट पर होंगे सभी मुकाबले: आयोजन समिति के सह सचिव एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केकड़ी गोपीलाल कीर ने बताया कि खेल मैदान को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार किया जा रहा है ताकि देशभर से आने वाले खिलाड़ियों को उत्कृष्ट खेल वातावरण मिल सकें। आयोजन समिति के सदस्य एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी कमलेश अहीर ने बताया पूरे परिसर में 5 खेल मैदान बनाए गए है जिनमें हरे व पीले रंग की कुल 2800 मैट बिछाई गई है। देशभर में खो-खो के इतिहास में केकड़ी में यह पहली बार होगा जब प्रतियोगिता के सभी मैच मैट पर सम्पन्न होंगे। सभी मैच प्रमुख स्थानों पर बड़ी स्क्रीन पर लाइव दिखाने की व्यवस्था भी की गई है।

खिलाड़ी करेंगे नगर भ्रमण: उद्घाटन समारोह से पूर्व देशभर के खिलाडियों का नगर भ्रमण कार्यक्रम भी रखा गया है जो नगरपालिका से प्रारम्भ होकर, तीन बत्ती चौराहा, जूनियां गेट, घंटाघर, खिड़की गेट, सरसड़ी गेट, बस स्टैण्ड होते हुए वापस नगर पालिका पहुंचकर सम्पन्न होगी। उद्घाटन समारोह के दौरान आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम को आकर्षक स्वरूप देने के लिए प्रधानाचार्य संतोष विजयवर्गीय, शिक्षिका सोनू कुमावत, विमला नागला, पुष्पा शर्मा, शीलू राजावत, प्रभा पंचोली, गायत्री धाकड़ एवं डिम्पल कोरानी की अगुवाई में शहर के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों हेतु नियमित प्रेक्टिस की जा रही है। समारोह के दौरान छात्राओं का सामूहिक घूमर नृत्य, सेवानिवृत्त शिक्षक अशोक शर्मा का भवाई नृत्य सहित अलगोजा की विशेष प्रस्तुति रहेगी।

RELATED ARTICLES