केकड़ी, 18 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शहर में शनिवार को धनतेरस का पावन पर्व पारम्परिक हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। दीपावली पर्व की शुरुआत होते ही बाजारों में खास रौनक व उत्साह दिखाई दिया। सुबह से लेकर देर शाम तक शहर की सभी दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ नजर आई। धनतेरस के चलते शनिवार को सुबह से ही प्रमुख बाजार पूरी तरह सज गए थे। व्यापारियों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए विशेष प्रबंध किए थे। मिष्ठान विक्रेताओं व पटाखा स्टॉल संचालकों ने भी अपनी बिक्री के लिए अलग से काउंटर लगाए।

दैनिक जरूरत के सामानों पर अधिक रुझान: धनतेरस पर हालांकि लोग सोना-चांदी और बर्तन खरीदते है। लेकिन इस बार अधिसंख्यक ग्राहकों का रुझान दैनिक जरूरत के सामानों की खरीददारी में अधिक नजर आया। रेडीमेड वस्त्रों, परचूनी सामान व पटाखों की दुकानों पर पूरे दिन भीड़भाड़ रही। ग्रामीण इलाकों से भी बड़ी संख्या में लोग दीपावली की अंतिम समय की खरीदारी के लिए केकड़ी पहुंचे, जिससे बाजारों में भीड़भाड़ का आलम रहा।

घरों में रही पर्व की तैयारी: इसी के साथ फुटपाथ पर पूजन सामग्री, दीपक, रूई आदि बेचने वाले छोटे विक्रेताओं को भी ग्राहकों से फुर्सत नहीं मिली। पर्व की तैयारी को लेकर शहर में अधिकतर शहर में अधिकतर घर विद्युत सजावट से जगमगा रहे है। शनिवार को महिलाएं दिनभर घर की साफ-सफाई, सजावट, विभिन्न प्रकार के मिष्ठान (पकवान) बनाने एवं अन्य घरेलू कामों में व्यस्त रहीं। धनतेरस के साथ ही अब समूचे शहर में दीपावली के मुख्य पर्व की तैयारी अपने अंतिम चरण पर है।
