Site icon Aditya News Network – Kekri News

स्कूटी की चाबी पाकर खिले छात्राओं के चेहरे, विधायक शत्रुघ्न गौतम ने मेधावी छात्राओं का बढ़ाया उत्साह, बोले- लक्ष्य तय कर मेहनत करें विद्यार्थी

केकड़ी: राजकीय महाविद्यालय में मेधावी छात्रा को स्कूटी की चाबी सौंपते विधायक शत्रुघ्न गौतम।

केकड़ी, 22 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय महाविद्यालय में गुरुवार को कालीबाई भील मेधावी छात्रा एवं देवनारायण स्कूटी योजना के तहत स्कूटी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक शत्रुघ्न गौतम ने छात्राओं को स्कूटी की चाबियां सौंपीं व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र चौधरी उपस्थित रहे। समारोह के दौरान 10 मेधावी छात्राओं को स्कूटी वितरित की गई, जिनमें अंशिका पारीक, कोमल कुमारी, मनीषा गुर्जर, अनीता गुर्जर, पायल सैनी, मिथिलेश गौतम, सानिया बानो, सुमन लोधी, पार्वती बैरवा व कृष्णा वैष्णव शामिल हैं। स्कूटी पाकर छात्राओं व उनके अभिभावकों के चेहरे खिल उठे।

माता-पिता का नाम रोशन करें विद्यार्थी: मुख्य अतिथि शत्रुघ्न गौतम ने अपने उद्बोधन में छात्र जीवन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपने जीवन का स्पष्ट लक्ष्य तय करें व माता-पिता का नाम रोशन करने के लिए निरंतर कड़ी मेहनत करें। उन्होंने राजकीय महाविद्यालय के विकास कार्यों में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। साथ ही विधायक ने पेपर लीक प्रकरणों पर राजस्थान सरकार द्वारा की जा रही कठोर कार्रवाई व प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी जानकारी दी।

केकड़ी: राजकीय महाविद्यालय में आयोजित स्कूटी वितरण समारोह में उपस्थित विद्यार्थी एवं संकाय सदस्य।

ये रहे उपस्थित: इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रामेश्वर गोस्वामी, प्यारेलाल खटीक, चंद्र प्रकाश चौधरी सहित महाविद्यालय के संकाय सदस्य डॉ. रजनी, विकास कुमार, माया पारीक, शहजाद अली, तनु बसवाल, मनोज कुमार ढाका, एकता नेहरा, नीलम, उपेंद्र कुमार लक्षकार, मनसा राम बैरवा, गणपत लाल जाट व अन्य गणमान्य जन उपस्थित थे। मंच संचालन डॉ. नीता चौहान ने किया व धन्यवाद वरिष्ठ संकाय सदस्य चेतन लाल रेगर ने ज्ञापित किया।

Exit mobile version