केकड़ी, 23 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): तथाकथित लाल धागा बाबा की मनमानी से प्रताड़ित होकर सावर उपखंड कार्यालय के बाहर जारी धरना 17 वें दिन भी जारी रहा। 80 वर्षीय बुजुर्ग छोटूलाल व उनकी पत्नी शायरी देवी अपने परिवार के साथ रविवार को भी धरने पर बैठे रहे। उम्रदराज दंपति सहित पूरा परिवार न्याय की मांग को लेकर अड़ा हुआ है। लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई सामने नहीं आई है। परिवार का आरोप है कि मंदिर विध्वंस व प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने के मामले में वे लगातार शिकायत कर रहे है। परन्तु पुलिस मंदिर तोड़ने वालों के बजाय पीड़ित के बेटे सत्यनारायण पर कार्रवाई कर रही है। जो अपने आप में प्रशासनिक निष्पक्षता पर सवाल खड़े करती है। मंदिर तोड़ने से संबंधित मामला सावर थाने में दर्ज है एवं जांच डीएसपी हर्षित शर्मा के पास है, पर परिवार का कहना है कि सारी प्रक्रिया केवल फाइलों तक सीमित है। उनका आरोप है कि बाबा के रसूख के आगे प्रशासन खामोश खड़ा है और पीड़ित की आवाज दबाई जा रही है।
तथाकथित बाबा का एक और ऑडियो वायरल: विवादों में घिरे कथित बाबा का एक और ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में कथित तौर पर धमकी भरे जुमलों का इस्तेमाल किया गया है, जिससे लोगों में नाराजगी और बढ़ गई है। वायरल ऑडियो में कथित व्यक्ति को यह कहते सुना जा सकता है मैं कल ही गोली मरवा दूं… चौराहे पर गोली नहीं मरवाई तो ये अग्नि है। साथ ही ऑडियो में खुद को दुष्टों का संहार करने वाला बताते हुए आक्रामक दावे किए गए है। नागरिकों व सामाजिक संगठनों ने ऑडियो को गंभीर बताते हुए जांच की मांग की है। हालांकि ऑडियो की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।

