केकड़ी, 23 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सिटी थाना इलाके में अज्ञात चोरों ने सूने मकान में चोरी की वारदात करते हुए गहने—जेवर, नकदी आदि पर हाथ साफ कर दिया। बताया जाता है कि परिवार ईद मनाने अपने गांव गया हुआ था। घटना का पता चलने पर परिवार के सदस्यों के पैरों तले जमीन खिसक गई। जानकारी के अनुसार टोडारायसिंह निवासी अजमल खान पुत्र रसूल मोहम्मद ने सिटी थाना पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि वह नेहरू धर्मशाला के पीछे स्थित किराए के मकान में रहता है।
छत के रास्ते से घुसे चोर गत 16 जून को वह अपने परिवार सहित ईद मनाने गांव चला गया। रविवार को वापस घर लौटा तो अन्दर कमरों के ताले टूटे हुए थे। छत के रास्ते से घर में घुसे अज्ञात चोरों ने घर में रखी सोने की दो अंगूठी, कानों के झूमके, लोकिट चेन, बच्चे के कानों की बाली, चांदी की दो जोड़ी पायजेब, दो कड़े व लगभग एक लाख रुपए नकदी चोरी कर ली। सूचना मिलने पर एसआई मुन्नालाल बिश्नोई ने मौका मुआयना किया तथा घटना की पड़ताल की।