Site icon Aditya News Network – Kekri News

डाई नदी का रौद्र रूप, देवलिया पुलिया ध्वस्त, 50 साल बाद ऐसा विकराल उफान, दूसरे दिन भी बंद रहा जयपुर व टोडारायसिंह मार्ग

केकड़ी: डाई नदी के तेज बहाव के कारण टूटी देवलिया की पुलिया।

केकड़ी, 20 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी क्षेत्र में डाई नदी का उफान दूसरे दिन रविवार को भी जारी रहा। ऐसे में यहां का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। पिछले दो दिनों से लगातार ओवरफ्लो हो रहे लसाड़िया बांध के कारण डाई नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने 50 सालों में डाई नदी को इतने विकराल रूप में पहली बार देखा है। इस विकराल उफान के चलते जयपुर-भीलवाड़ा राजमार्ग और केकड़ी-टोडारायसिंह मार्ग पूरी तरह से बंद हो गए हैं, जिससे यातायात बाधित हो गया है।

मुख्य मार्गों पर जलभराव और क्षति: जयपुर-भीलवाड़ा राजमार्ग पर धुंवालिया के पास रपट पर करीब तीन फीट पानी बह रहा है। जिससे सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। वहीं केकड़ी-टोडारायसिंह मार्ग पर स्थिति और भी गंभीर हो गई है। देवलिया के निकट पुलिया पर पहली बार इतना पानी आया, जिसके तेज वेग से पुलिया पूरी तरह से टूट गई है। पुलिया ध्वस्त होने के कारण यह मार्ग भी पूरी तरह से बंद हो गया है और एहतियात के तौर पर यहां भी पुलिस बल तैनात है। जेसीबी मशीनों की मदद से बबूल और मिट्टी डालकर शनिवार को ही इस रास्ते को बंद कर दिया गया था।

लसाड़िया बांध का ओवरफ्लो बना कारण: डाई नदी में यह बंपर आवक लसाड़िया बांध के पूरी तरह भर जाने के कारण हो रही है। बांध के ओवरफ्लो होने के बाद पानी सीधे डाई नदी में प्रवाहित हो रहा है, जिससे नदी के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। डाई नदी के दोनों ओर के गांवों में भी आवागमन दूसरे दिन भी पूरी तरह से ठप है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में लसाड़िया बांध का पानी डाई नदी के माध्यम से बीसलपुर बांध की ओर जा रहा है।

वैकल्पिक मार्गों से आवाजाही: प्रमुख मार्गों के बंद होने के बाद वाहनों को वैकल्पिक रास्तों से आवाजाही करनी पड़ रही है। जयपुर-भीलवाड़ा और केकड़ी-टोडारायसिंह जाने वाले वाहन अब केकड़ी से मोलकिया, सलारी, हिसामपुर और बघेरा होते हुए टोडारायसिंह व जयपुर के लिए आ-जा रहे हैं। रोडवेज बसें भी इसी मार्ग का उपयोग कर रही है। ज्ञातव्य है कि डाई नदी का उद्गम अरावली पहाड़ियों में स्थित राजगढ़ गांव से होता है। यह नदी भिनाय, नसीराबाद, सरवाड़ और केकड़ी से होते हुए लगभग 150 किलोमीटर की यात्रा तय कर बनास नदी में विलीन हो जाती है। यह क्षेत्र की एक महत्वपूर्ण जलधारा है, जिस पर लसाड़िया बांध निर्मित है।

Exit mobile version