Site icon Aditya News Network – Kekri News

धूमधाम से मनाई श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ, भजनों की प्रस्तुति पर झूमे श्रोता, युवाओं ने की आतिशबाजी

केकड़ी: श्रीराम मंदिर की प्रथम वर्षगांठ पर आयोजित भजन संध्या में भजन प्रस्तुत करते कलाकार।

केकड़ी, 12 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर शहर के काजीपुरा में युवाओं द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या का शुभारम्भ पूजा दीदी किन्नर, गिरधारीलाल सागर, प्रेमचंद कुमावत, पन्नालाल तेली, लालाराम सागर, लादूराम कोली द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। भजन संध्या की शुरूआत भजन गायक संजय अग्रवाल द्वारा गणेश वंदना से की गई।

बहाई भजनों की रसंगगा इस मौके पर भजन गायक संजय अग्रवाल ने मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे राम आयेंगे…, ये जो केसरी के लाल मेरा छोटा सा ये काम मेरी रामजी से कह देना जयश्रीराम…, सांवरियों है सेठ म्हारों राधाजी सेठाणी है…, तेरा किसने किया श्रृंगार सांवर…, किर्तन की है रात बाबा आज थाने आणों है…, सांवरिया तुमको किसने सजाया तुम्हे सुन्दर से सुन्दर गजरा सजाया है सहित कई भजन प्रस्तुत किए।

पौषबड़े का लगाया भोग भजन संध्या के दौरान महिला-पुरूषों ने जमकर नृत्य किया। इस मोके पर पुजा दीदी किन्नर ने भी जमकर नृत्य किया। भजन संध्या के अंत मेें भजन गायक संजय अग्रवाल ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। महाआरती के बाद पौष बड़े का भोग लगाया गया तथा उपस्थित श्रद्धालुओं का प्रसाद वितरित किया गया। युवाओं ने इस दौरान जमकर आतिशबाजी की।

ये रहे मौजूद इस मौके पर गोपाल सागर, महेन्द्र सागर, राजू जेतवाल, अंशु कुमावत, अनिल सागर, विक्रम नायक, सुरेश साहू, मुकेश साहू, जीतू साहू, अजय खटीक, संजय कोली, दिलखुश साहू, दीपक नैना, विकास सागर, रानू सागर, सांवरलाल साहू, मेघराज कुमावत, रमेश कोली, अजय सागर, शनि साहू सहित कई लोग मौजूद थे।

Exit mobile version