Friday, August 29, 2025
Homeशिक्षाभारत को जानो प्रतियोगिता का पहला चरण संपन्न, 27 विद्यालयों के 2725...

भारत को जानो प्रतियोगिता का पहला चरण संपन्न, 27 विद्यालयों के 2725 विद्यार्थियों ने लिया भाग

केकड़ी, 29 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारत विकास परिषद के तत्वावधान में शुक्रवार को विद्यालय स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता का प्रथम चरण सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में केकड़ी क्षेत्र के लगभग 27 विद्यालयों के 2725 विद्यार्थियों ने भाग लिया। सचिव रामनिवास जैन ने बताया कि यह प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई। वरिष्ठ वर्ग में 1775 तथा कनिष्ठ वर्ग में 950 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। शाखा अध्यक्ष बहादुर सिंह शक्तावत ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति, इतिहास, भूगोल व राष्ट्रीय धरोहरों के प्रति ज्ञान एवं जागरूकता का विकास करना है।

विद्यालयों का किया दौरा: प्रकल्प प्रभारी डॉ आदित्य उदयवाल ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान भारत विकास परिषद के सदस्यों ने विभिन्न विद्यालयों में पहुंचकर परीक्षा संचालन में सहयोग किया। इनमें प्रमुख रूप से कैलाशचंद जैन, सर्वेश विजय, बहादुर सिंह शक्तावत, रामनिवास जैन, हीरालाल सामरिया, निहाल चन्द मेड़तवाल, महावीर परीक, विष्णु तेली, नंदलाल गर्ग, सरोज साहू व अंजू विजय शामिल है। प्रकल्प प्रभारी हरि नारायण बिदा ने बताया कि भारत को जानो प्रतियोगिता केकड़ी व केकड़ी के आस पास के जूनियां, लसाड़िया, बघेरा, अजगरा, नाईखेड़ा, देवलिया, पारा, नायकी, कालेड़ा सहित कुल 27 सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में आयोजित की गई।

RELATED ARTICLES