Wednesday, April 30, 2025
Homeराजनीतिहंगामेदार रही नगर परिषद की साधारण सभा: अपनों के निशाने पर रहे...

हंगामेदार रही नगर परिषद की साधारण सभा: अपनों के निशाने पर रहे सभापति, विकास कार्यों में लगाया कोताही का आरोप… जिले के मुद्दे पर कांग्रेस पार्षदों ने मांगा समर्थन, भाजपा पार्षदों ने साधी चुप्पी… 

केकड़ी, 14 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बजट सहित​ विभिन्न मुद्दों को लेकर शुक्रवार को आयोजित नगर परिषद की साधारण सभा में जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान सभापति साहू भ्रष्टाचार सहित अन्य मामलों में अपनों के निशाने पर रहे, वहीं जिले के मुद्दे पर कांग्रेस पार्षदों द्वारा समर्थन मांगने पर भाजपा पार्षदों ने चुप्पी साध ली। बैठक की अध्यक्षता सभापति कमलेश साहू ने की। सभा में 40 में से 33 पार्षद मौजूद रहे। शुरूआत में आयुक्त मनोज कुमार मीणा ने एजेंडे में शामिल बजट के प्रस्तावों को पढ़कर सुनाया। जिन्हें सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। बैठक में नगर परिषद क्षेत्र में रिको को भूमि आवंटन करने, शहर के विभिन्न वार्डोंं में विकास कार्य करवाने, महात्मा गांधी विद्यालय चारभुजा मंदिर को पूर्व में खेल मैदान के लिए आवंटित 2 बीघा भूमि एवं श्री मिश्रीलाल दूबे मेमोरियल संस्थान के भूमि आवंटन के बारे में विचार विमर्श कर निर्णय किया गया।

ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने की मांग पार्षदों ने सभापति सहित नगर परिषद के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार सहित भू-माफियाओं से मिलीभगत कर सरकार भूमि से रास्ता देने सहित कई आरोप लगाए। केकड़ी जिले को समाप्त करने के मुद्दे पर कांग्रेसी पार्षदों ने भाजपा के पार्षदों से समर्थन मांगा, लेकिन एक भी पार्षद ने जिला हटाने का विरोध नहीं किया। इस पर भाजपा पार्षदों ने बैठक के एजेंड़े के अलावा किसी अन्य विषय पर सदन में चर्चा नहीं करने की बात कही। बाद में दोनों ही दलों के पार्षद आमने सामने हो गए। बैठक में जहां कांग्रेसी पार्षदों ने सभापति बदलने का मामला उछाला, वहीं भाजपा पार्षदों ने सभापति की कुर्सी पर बैठने का न्यौता तक दे दिया। कांग्रेस पार्षदों ने विभिन्न वार्डों में विकास कार्यों के नाम पर कार्य किए जाने के दावे पर सवालिया निशान उठाए। उन्होंने कहा कि धरातल पर कोई कार्य नहीं होने के कारण ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड किया जाए तथा उसका भुगतान रोका जाए।

केकड़ी: नगर परिषद की साधारण सभा में मौजूद पार्षद।

कार्यवाही के लिए किया आश्वस्त पार्षदों ने नगर परिषद परिसर के स्वामित्व वाले आवासीय भवनों को अन्य विभाग के अधिका​रियों व कर्मचारियों को आवंटित करने पर कड़ा रोष जाहिर किया। उनका कहना रहा कि खुद के क्वार्टर होने के बावजूद नगर परिषद के अधिकारी व कर्मचारी अन्यत्र किराए के मकान में रह रहे है। आक्रोशित पार्षदों से समझाइश करते हुए आयुक्त मनोज कुमार मीणा ने कहा कि पार्षदों द्वारा जो भी शिकायत दी गई है उन पर गंभीरता से कार्य किया जाएगा। जो गलत कार्य हुए है उनके खिलाफ जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।

लगाए कई आरोप बैठक में कांग्रेस पार्षद नवल दाधीच बांह पर काली पट्टी बांधकर बैठक में पहुंचे। उन्होंने दोनों ही दलों के पार्षदों से जिले के समर्थन में हाथ उठाने का आग्रह किया। लेकिन कांग्रेस पार्षदों के अलावा भाजपा के एक भी पार्षद ने समर्थन में अपना हाथ नहीं उठाया। नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र चौधरी के वार्ड में पूर्व पार्षद के कहने पर सड़क निर्माण कार्य व नाला क्रॉस का कार्य करवाने के मामले में दोनों ही दलों के पार्षदों ने हंगामा खड़ा कर दिया तथा ठेकेदार का भुगतान नहीं करने की मांग की। पार्षदों का कहना रहा कि जहां जरूरत है वहां कार्य नहीं करवाए जा रहा है और अपने निजी लाभ के लिए कार्य करवाए जा रहे है।

RELATED ARTICLES