केकड़ी, 25 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी के खेल इतिहास में पहली बार आयोजित होने जा रही 69वीं राष्ट्रीय स्तर स्कूली शिक्षा (14 वर्ष छात्र-छात्रा) खो-खो प्रतियोगिता की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए शनिवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। यह राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता 16 जनवरी से 21 जनवरी 2026 तक आयोजित होगी। बैठक की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) अजमेर गोविंद नारायण शर्मा ने की। बैठक के प्रारंभ में अतिथि महानुभावों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

प्रस्तुत की विस्तृत रूपरेखा: अंतर्राष्ट्रीय खेल विशेषज्ञ सत्यनारायण जाट ने राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता की विस्तृत रूपरेखा से अवगत कराया। उन्होंने बल दिया कि यह केकड़ी के लिए ऐतिहासिक अवसर है। इसलिए आयोजन को बेहतर तरीके से सफल बनाना है।जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण शर्मा ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी से सहयोग की अपेक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। बैठक में विभाग द्वारा निर्देशित 17 आयोजन समितियों के गठन पर भी विचार-विमर्श हुआ। आभार संयोजक रामबाबू स्वर्णकार ने जताया।

इन्होंने दिए सुझाव: बैठक में अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य गोपाल लाल रेगर, हेमंत पाठक, अशोक जेतवाल, हेमेंद्र चौधरी, योगेश आचार्य, मुकेश सेन, गुलाबचंद पवार, जय सिंह मीणा, शारीरिक शिक्षक गुलाबचंद मेघवंशी, राजेश उपाध्याय, अरविंद अग्रवाल, महेश शर्मा, द्वारका प्रसाद बैरवा, किशन लाल जाट, शकुंतला सागर, लाली जाट, परमेश्वर जाट, आसाराम, बनवारी लाल लखोटिया इत्यादि ने भी विचार व्यक्त किए तथा आयोजन को सफल बनाने का संकल्प लिया। बैठक का संचालन शारीरिक शिक्षक सत्यनारायण जाट ने किया।


