Site icon Aditya News Network – Kekri News

रामलला की भव्य आरती के साथ ‘रामोत्सव’ का शानदार समापन, आतिशबाजी से जगमगाया आसमान, विजेताओं का किया सम्मान

केकड़ी: रामलला की आरती करते विधायक शत्रुघ्न गौतम।

केकड़ी, 02 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विधायक शत्रुघ्न गौतम की विशेष पहल पर नगर पालिका केकड़ी के तत्वावधान में काजीपुरा स्थित पटेल स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय ‘रामोत्सव संग डांडिया रास’ महोत्सव का बुधवार को रामलला की भव्य आरती एवं पुरस्कार वितरण के साथ शानदार समापन हो गया। यह महोत्सव भक्ति, संस्कृति व उल्लास का अद्भुत संगम रहा। जिसने पूरे शहर में उत्सव का माहौल बना दिया। समापन समारोह की शुरुआत विधायक शत्रुघ्न गौतम ने मां दुर्गा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की। इस अवसर पर भव्य आतिशबाजी की गई, जिसने आसमान को रंगीन रोशनी से भर दिया। कार्यक्रम में 11 पंडितों ने रामलला की दिव्य प्रतिमा की पूजा-अर्चना की। इसके बाद विधायक शत्रुघ्न गौतम सहित पांडाल में मौजूद सभी लोगों ने अपने हाथों में दीपक लेकर महाआरती की।

केकड़ी: रामलला की आरती करते शहरवासी।

गरबा व डांडिया रास की धूम: समापन दिवस पर आरती से पहले गरबा के अलग-अलग ग्रुप के ओपन राउंड हुए। युवक-युवतियों, महिलाओं व बच्चों ने पारंपरिक परिधानों में सजधज कर डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया, जिससे पूरे पंडाल में रंग-बिरंगी छटा बिखर गई। इस दौरान समृद्धि इवेंट मुम्बई के कलाकारों ने इवेंट मैनेजर राजकुमारी चौहान के निर्देशन में शिव तांडव, महिषासुर मर्दन सहित अन्य प्रसंगों की आकर्षक नृत्य प्रस्तुति देकर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर पटेल स्टेडियम को आकर्षक लाइटिंग व रंग-बिरंगी सजावट से किसी दुल्हन की तरह सजाया गया। गरबा रास का संचालन अर्पित जैन व विशाखा ने किया, जबकि सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र जोशी ने संभाला।

केकड़ी: विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे प्रतिभागियों को सम्मानित करते विधायक शत्रुघ्न गौतम।
केकड़ी: विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे प्रतिभागियों को सम्मानित करते विधायक शत्रुघ्न गौतम।

विजेताओं को किया सम्मानित: समापन अवसर पर विधायक शत्रुघ्न गौतम ने महोत्सव के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इन प्रतियोगिताओं में गरबा किंग, गरबा क्वीन, विचित्र वेशभूषा (बच्चों के लिए), मिस्टर केकड़ी किंग, मिस केकड़ी क्वीन, बेस्ट मां-बेटी जोड़ी, बेस्ट सास-बहू जोड़ी, बेस्ट कपल (पति-पत्नी), नारी आईकॉन, बेस्ट फ्रेंड ब्वॉय व बेस्ट फ्रेंड गर्ल्स जैसी रोचक श्रेणियों को शामिल किया गया था। यह तीन दिवसीय आयोजन न केवल मनोरंजन का केंद्र बना, बल्कि इसने सांस्कृतिक समन्वय व सामुदायिक भागीदारी को भी बढ़ावा दिया।

केकड़ी: गरबा डांस करती युवितयां।
Exit mobile version