केकड़ी, 16 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी में सावर थाना क्षेत्र के आमली गांव के पास खारी नदी में बजरी माफियाओं ने महिलाओं पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है। घटना मंगलवार सुबह 9 बजे की है। मामले में पीड़ित महिला ने सावर थाने में 18 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता ब्रह्मा पुत्री सुगना कहार ने रिपोर्ट में बताया कि आमली गांव में खारी नदी के किनारे उसकी कृषि भूमि है। पास में ही उसकी बहनों और परिवार के लोगों की जमीन है। जहां पर वे करीब 60-70 वर्षों से खेती कर रहे हैं। मंगलवार को सुबह करीब 9 बजे वह और उसकी बहनें खेती का काम कर रही थी।
इन्होंने किया हमला इस दौरान आमली खेड़ा निवाासी पप्पू गुर्जर, भंवरलाल गुर्जर, सुरेश गुर्जर, गोपाल गुर्जर, सत्यनारायण गुर्जर, मोनू गुर्जर, जगदीश गुर्जर, मोनू गुर्जर, घीसू गुर्जर, बद्री गुर्जर, शंकर गुर्जर, सांवरा गुर्जर, नारायण गुर्जर, सांवरा गुर्जर, मुकेश गुर्जर, शैतान गुर्जर व बद्री गुर्जर एवं मेहरूकला निवासी सांवरा गुर्जर लकड़ियां, डंडे व सरिया लेकर गाड़ियों में सवार होकर आए और आते ही मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में काना कहार के सिर में गंभीर चोट आई है। पीड़िता और उसकी बहनों पर भी आरोपियों ने लकड़ियों से हमला किया। इस दौरान आरोपियों ने कहा कि हम यहां पर बजरी का खनन करेंगे। अगर खनन करने से रोकने की कोशिश की तो जान से खत्म कर देंगे। मामले में सावर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।