Site icon Aditya News Network – Kekri News

खुदा की बारगाह में झुके अकीदतमंदों के सिर, मांगी खुशहाली की दुआ, हर्षोल्लास से मनाई ईद

केकड़ी: ईदगाह पर ईद—उल—फितर की नमाज अता करते मुस्लिम समुदाय के लोग।

केकड़ी, 11 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी में मुस्लिम धर्मावलम्बियों ने गुरुवार को ईद का त्यौहार परम्परागत हर्षोल्लास के साथ मनाया। शहर में पायलेट स्कूल के पीछे स्थित ईदगाह, अस्थल मोहल्ला स्थित कटला मस्जिद व भट्टा कॉलोनी स्थित मदीना मस्जिद में नमाज अदा कर भाईचारे, अमन—चैन व देश में खुशहाली की कामना की गई। ईदगाह पर पहले अहले हदीस जमात के लोगों ने व बाद में अहले सुन्नत वल जमात के लोगों ने नमाज अता की।

रंग बिरंगे कपड़ों में नजर आए मुस्लिम समाज के लोग नमाज के बाद सभी लोगों ने एक दूसरे के गले लगकर ईद की बधाईयां दी। छोटे-छोटे बच्चों में ईद के प्रति विशेष आकर्षण नजर आया। ईद के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोग रंग बिरंगे कपड़ों में नजर आए। ईदगाह पर जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने मुस्लिम धर्मावलिम्बयों को ईद की बधाई दी। सुरक्षा व्यवस्था के लिए केकड़ी सिटी थाना प्रभारी धोलाराम मय पुलिस जाब्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version