Tuesday, January 20, 2026
Homeचिकित्सादिवंगत साथी के परिवार के लिए एकजुट हुआ चिकित्सालय परिवार, परिजनों को...

दिवंगत साथी के परिवार के लिए एकजुट हुआ चिकित्सालय परिवार, परिजनों को दी 5.25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता

केकड़ी, 02 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी के अधिकारियों व कर्मचारियों ने आपसी सहयोग व संवेदनशीलता की मिसाल पेश करते हुए दिवंगत ब्लड बैंक काउंसलर स्व. विनोद साहू के परिजनों को सवा पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता का एफ.डी. बॉन्ड सौंपकर उनके भविष्य को संबल प्रदान किया है। फतेहगढ़ निवासी विनोद साहू जिला चिकित्सालय में संविदा पर ब्लड बैंक काउंसलर के पद पर कार्यरत थे। साहू का गत 12 दिसंबर को हृदयाघात (हार्ट अटैक) से आकस्मिक निधन हो गया था। विनोद साहू रक्तदान आंदोलन के एक सक्रिय कार्यकर्ता व मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे। उनके निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था, क्योंकि वे ही घर में एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। उनके पीछे वृद्ध माता, पत्नी व दो मासूम बच्चे है।

स्वेच्छा से दिया योगदान: साहू की पारिवारिक स्थिति को देखते हुए पीएमओ डॉ. नवीन कुमार जांगिड़ एवं उप नियंत्रक डॉ. मुनेश कुमार गौड़ ने सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए अस्पताल स्टाफ से सहयोग का आह्वान किया। इस अपील पर अस्पताल के सभी अधिकारियों, डॉक्टरों व नर्सिंग कर्मचारियों ने स्वेच्छा से योगदान दिया। शुक्रवार को चिकित्सालय परिवार की ओर से एकत्रित की गई 5,25,000 रुपए की राशि का एफ.डी. बॉन्ड साहू की माताजी व उनके बच्चों को सौंपा गया। स्व. साहू के परिजनों व समाज के प्रबुद्धजनों ने राजकीय जिला चिकित्सालय परिवार के इस कदम की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया।

RELATED ARTICLES