Site icon Aditya News Network – Kekri News

युवा पीढ़ी को समझाया मतदान की ताकत का महत्व, निबंध प्रतियोगिता में उत्साह से लिया भाग

केकड़ी: विश्व साक्षरता दिवस पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में भाग लेते विद्यार्थी।

केकड़ी, 08 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने के उद्देश्य से राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में सोमवार को विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य युवा पीढ़ी व छात्रों को मतदान के महत्व से परिचित कराना तथा उन्हें राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. चेतनलाल रेगर ने की। अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य ने कहा कि मतदान केवल हमारा अधिकार नहीं है, बल्कि एक नागरिक के रूप में हमारा कर्तव्य भी है। उन्होंने विद्यार्थियों से निष्पक्ष व जागरूक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया।

केकड़ी: विश्व साक्षरता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते विद्यार्थी।

समझाई मतदान की प्रक्रिया: इस दौरान राजनीति विज्ञान के सहायक आचार्य अधिराज सिंह जोधा ने विद्यार्थियों को मतदान प्रक्रिया, ईवीएम मशीन व वीवीपैट के उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने पहली बार मतदाता बनने वाले युवाओं को मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ने की प्रक्रिया व इसके लिए जरूरी दस्तावेजों के बारे में भी बताया। इस अवसर पर एक निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार ढाका ने किया। आभार ज्योति मीना ने जताया। कार्यक्रम को सफल बनाने में माया पारीक व तनु बसवाल ने विशेष सहयोग किया।

Exit mobile version