Wednesday, April 30, 2025
Homeविधिक सेवाजिला अभियान को लेकर चल रहा अनिश्चितकालीन आंदोलन अनवरत जारी, वकीलों ने...

जिला अभियान को लेकर चल रहा अनिश्चितकालीन आंदोलन अनवरत जारी, वकीलों ने काव्य रचनाओं के जरिए सरकार पर किया तीखा प्रहार

केकड़ी, 07 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जिला वापसी की मांग को लेकर बार एसोसिएशन के बैनर तले कोर्ट परिसर में चल रहा अधिवक्ताओ का धरना प्रदर्शन शुकवार को भी अनवरत जारी रहा। इस दौरान अधिवक्ता सलीम गौरी, सुरेंद्र सिंह पंवार व रविशंकर पंवार ने काव्य रचनाएं प्रस्तुत सरकार पर तीखा हमला किया तथा कहा कि आंदोलन की सुलगती आग शोला बन रही है, सरकार अब भी बेसुध है मगर जब पानी सिर के ऊपर चला जाएगा तब सरकार को पछतावा होगा। उन्होंने कहा कि समय रहते सरकार को केकड़ी की जनता की जायज मांग माननी चाहिए।

जनता को हर हाल में दिलाएंगे न्याय वरिष्ठ अधिवक्ता नितिन जैन, नवलकिशोर पारीक व रामदेव सेन ने कहा कि सरकार कुंभकर्णी नींद में सोई हुई है, मगर सरकार की नींद जल्दी ही उड़ने वाली है। अधिवक्ता जिला वापसी को लेकर किसी भी हद तक जाएंगे, लेकिन जनता को न्याय दिलाकर रहेंगे। बार उपाध्यक्ष शिवप्रसाद पाराशर व कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि जिला हटने के बाद आमजन परेशान है, लेकिन सरकार बेपरवाह बनी हुई है। सरकार अब भी नहीं जागी तो इसके दूरगामी परिणाम भुगतने होंगे।

ये रहे मौजूद इस मौके पर अधिवक्ता मगनलाल लोधा, बिशन सिंह राजावत, सूर्यकान्त दाधीच, भूपेन्द्र सिंह, हनुमान प्रसाद, दशरथ सिंह, कृष्णा कंवर, नरहरी उदावत, रहीम गौरी, नवल दाधीच, लोकेश शर्मा, अनिल शर्मा, सानिया सेन, रामेश्वर कुमावत, शिवप्रताप सिंह, गजराज सिंह, जितेन्द्र राजपुरोहित, सीताराम कुमावत, बुद्धिप्रकाश चौधरी, कुलदीप गुर्जर, सांवरलाल चौधरी, मुकेश धवलपुरिया, रामप्रसाद कुमावत, योगेन्द्र सिंह, राजेंद्र गर्ग, आदिल कुरैशी, अभिनव अग्रवाल, भेरू सिंह राठौड़, रोडूमल सोलंकी, नरेंद्र जैन, राकेश गुर्जर, विनोद मुंशी आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES