Friday, April 4, 2025
Homeशासन प्रशासनएसी बस की सौगात मिलने से केकड़ी से जयपुर का सफर हुआ...

एसी बस की सौगात मिलने से केकड़ी से जयपुर का सफर हुआ आसान, विधायक शत्रुघ्न गौतम ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

केकड़ी, 02 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी वासियों के लिए अच्छी खबर है! उनकी लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए, विधायक शत्रुघ्न गौतम ने बुधवार को दोपहर 12:15 बजे शुभ मुहूर्त में एसी रोडवेज बस सेवा का शुभारंभ किया। उन्होंने बस का पूजन किया और हरी झंडी दिखाकर इसे जयपुर के लिए रवाना किया। इस अवसर पर विधायक शत्रुघ्न गौतम ने बस के चालक और परिचालक का माला पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह बस सेवा क्षेत्र के लोगों को कम समय में जयपुर पहुंचने में मदद करेगी और उन्हें एक आरामदायक यात्रा का अनुभव देगी।

जल्द शुरू होगा रोडवेज डिपो विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 30 वर्षों के बाद केकड़ी को रोडवेज डिपो की सौगात दी है। इसके लिए भूमि आवंटित कर दी गई है और जल्द ही डिपो का निर्माण शुरू हो जाएगा। इस डिपो में लगभग 70 बसें होंगी, जिससे क्षेत्र के लोगों को राजस्थान के विभिन्न शहरों और धार्मिक स्थलों के लिए सुविधाजनक परिवहन सुविधा मिलेगी। इसी के साथ केकड़ी क्षेत्र में प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय से भी परिवहन की सुलभ सुविधा उपलब्ध होगी।

केकड़ी: राजस्थान रोडवेज की एसी बस सेवा का शुभारम्भ करते विधायक शत्रुघ्न गौतम।

ये रहे मौजूद इस मौके पर रोडवेज बुकिंग प्रभारी ईश्वर सिंह सोलंकी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र चौधरी, भाजपा नेता नरेंद्र सुवालका, मंडल अध्यक्ष रितेश जैन, राजवीर हावा, राजेंद्र चौधरी, मण्डल महामंत्री अर्जुन सिंह शक्तावत, गोविन्द जैन सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह रहेगा टाइम टेबल एसी रोडवेज बस सुबह 7 बजे केकड़ी से रवाना होकर 9:30 बजे जयपुर पहुंचेगी। जयपुर से 11 बजे वापस शुरू होकर दोपहर 1:30 के लगभग केकड़ी पहुंचेगी। केकड़ी से 2 बजे वापस रवाना होगी और सायं 5 बजे जयपुर पहुंचेगी। शाम को 7 बजे से वापस रवाना होकर रात 10 बजे के लगभग केकड़ी पहुंचेगी। बस का एक तरफ का किराया 275 रुपए होगा। यह बस केकड़ी और जयपुर के बीच बिना रुके चलेगी।

RELATED ARTICLES