केकड़ी, 19 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सिटी थाना क्षेत्र के जूनियां ग्राम में अज्ञात चोरों ने पेट्रोल पंप पर खड़ा डम्पर चोरी कर लिया। लोकेशन का पता नहीं चले इसके लिए चोरों ने डम्पर में लगा जीपीएस तोड़कर फेंक दिया। घटना का पता चलने पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में लग्जरी कार में आए चोर वारदात को अंजाम देते दिख रहे है। सिटी थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

पेट्रोल पंप पर खड़ा किया डम्पर प्राप्त जानकारी के अनुसार खेजड़ों का बास थाना मोर जिला केकड़ी निवासी वीरेन्द्र सिंह पुत्र पृथ्वी सिंह ने 17 दिसम्बर को सिटी थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनके बड़े भाई राजेन्द्र सिंह की ओम बन्ना ट्रेडर्स के नाम से एक फर्म पंजीकृत है। उक्त फर्म में पंजीकृत डम्पर के चालक ने बीती रात डम्पर जूनियां स्थित पेट्रोल पंप पर खड़ा कर दिया तथा लॉक लगाकर, चाबी अपने साथ ले गया।
पेट्रोल पंप से नदारद मिला डम्पर चालक सुबह जब पंप पर गया तो वहां से डम्पर नदारद मिला। डम्पर के बारे में पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से पूछा तो उन्होंने अनभिज्ञता जताई। सीसीटीवी चेक किए तो रात्रि को लक्जरी कार में आए चोर डम्पर ले जाते नजर आ गए। लेकिन चेहरे साफ नहीं होने से बदमाशों की पहचान सुनिश्चित नहीं हो सकी। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की है। जांच हैड कांस्टेबल बलवंत सिंह के जिम्मे की गई है।