Thursday, March 13, 2025
Homeक्राइम न्यूजघर में घुसे बदमाशों ने बुजुर्ग दम्पति के साथ की लूट, बुजुर्ग...

घर में घुसे बदमाशों ने बुजुर्ग दम्पति के साथ की लूट, बुजुर्ग के कान से सोने की मुरकियां झपटी, महिला के साथ की मारपीट

केकड़ी, 31 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिले के टोडारायसिंह कस्बे में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने बुजुर्ग दम्पति के साथ मारपीट की व बुजुर्ग के कान में पहनी सोने की मुरकियां छीन ली। घटना का पता चलते ही हडकंप मच गया। सूचना पर टोडारायसिंह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुम्हार मोहल्ला, टोडारायसिंह निवासी प्रहलाद उर्फ पोलूराम प्रजापत कोर्ट परिसर में आमजन को पानी पिलाने का कार्य करता है। बीती रात घर में घुसे दो बदमाशों ने पोलूराम के कान में पहनी झेला मु​रकियां छीन ली व उनकी पत्नी रामप्यारी के गहने भी लूटने की कोशिश की।

पुलिस ने केस दर्ज कर शुरु की जांच महिला से लूटपाट में असफल रहने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। शोरशराबा होने से आरोपी मौके से भाग छूटे। मुरकिया झपटने के कारण पोलूराम का कान कट कर लहुलुहान हो गया। बताया जाता है कि घटना में तीन बदमाश शामिल थे। इनमे से दो ने घर में घुसकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया व एक बाइक लेकर बाहर खड़ा रहा। टोडारायसिंह थानाधिकारी सुरेन्द्र गोदारा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। इसी के साथ इस तरह की अन्य घटनाओं के बारे में मालूम कर सघन पड़ताल शुरु की जा रही है। (इनपुट सहयोग: उमाशंकर शर्मा, टोडारायसिंह)

RELATED ARTICLES