Tuesday, January 20, 2026
Homeशासन प्रशासननगर पालिका की साधारण सभा 25 सितंबर को, शहर के विकास कार्यों...

नगर पालिका की साधारण सभा 25 सितंबर को, शहर के विकास कार्यों पर होगा मंथन, कई अहम प्रस्तावों पर होगा विचार

केकड़ी, 19 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नगर पालिका की साधारण सभा 25 सितंबर 2025 गुरुवार को प्रात: 10.15 बजे विधायक शत्रुघ्न गौतम के मुख्य आतिथ्य में होगी। बैठक की अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू करेंगे। अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि बैठक में शहर में होने वाले विकास कार्यों पर चर्चा, राजकीय भूमि नियमन व खांचा भूमि के लिए प्राप्त आवेदनों पर विचार, नगर पालिका द्वारा आईएचएसडीपी योजना के तहत जारी आवंटन पत्रों के नवीनीकरण पर विचार एवं राजकीय विभागों को भूमि आवंटन पर विचार कर निर्णय लिए जाएंगे।

इन बिन्दुओं पर भी होगी चर्चा: इसी प्रकार मानव संसाधन ठेके की अवधि विस्तार के अनुमोदन पर विचार, घर-घर कचरा संग्रहण कार्य के अनुमोदन पर विचार, नगर पालिका क्षेत्र में ​चिन्हित स्थानों पर वाई-फाई जोन विकसित करने पर विचार, आधुनिक बस स्टैण्ड निर्माण कार्य की डीपीआर बनाने पर विचार, नगर पालिका में कार्यरत कर्मचारियों के नियुक्ति एवं स्थाईकरण के अनुमोदन पर विचार एवं अंकेक्षण विभाग द्वारा गठित आक्षेपों के संबंध में सक्षम स्वीकृति के लिए विचार कर निर्णय लिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES