केकड़ी, 12 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राज्य सरकार के निर्देशानुसार नगर पालिका प्रशासन ने शहर में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के खिलाफ सख्त रुख अपना लिया है। सोमवार को अधिशासी अधिकारी डॉ. नेहा राजपूत (प्रशिक्षु आईएएस) के नेतृत्व में पालिका की टीम ने मुख्य बाजार में सघन अभियान चलाया। इस दौरान विभिन्न दुकानों पर औचक निरीक्षण कर लगभग दो दर्जन चाइनीज मांझे की चरखियां जब्त की गई। कार्रवाई के दौरान पालिका टीम ने व्यापारियों को स्पष्ट चेतावनी दी कि प्रतिबंधित सामग्री का विक्रय कतई न करें। अधिशासी अधिकारी नेहा राजपूत ने दुकानदारों को समझाइश करते हुए कहा कि वे कानून का पालन करें, अन्यथा आदेश की अवहेलना करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कठोर दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
जानलेवा है चाइनीज मांझा: अभियान के दौरान नागरिकों को जागरूक करते हुए बताया गया कि चाइनीज मांझा न केवल पशु-पक्षियों के लिए जानलेवा है, बल्कि इंसानों के लिए भी घातक है। इसके अलावा बिजली के तारों के संपर्क में आने पर इसमें करंट फैलने की प्रबल संभावना रहती है। जिससे बड़ी जनहानि हो सकती है। नगर पालिका ने आमजन से अपील की है कि वे सुरक्षित पतंगबाजी करें तथा प्रतिबंधित मांझे का उपयोग न कर मानव जीवन व बेजुबान पक्षियों की सुरक्षा में सहयोग दें। कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण टीम प्रभारी किशनलाल गुर्जर, राकेश कुमार पारीक, अमरचंद चौधरी, अरविन्द खर्रा, प्रेमचंद मीणा, देवेन्द्र जाट आदि उपस्थित रहे।

